बैतूल।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यलय में पदस्थ लैब टेक्नीशियन को गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है साथ इस इस प्रकरण में CMHO के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है,बता दें स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ने ग्राम भौरा में लेब निरक्षण के बाद महेश पाटनकर से रजिस्ट्रेशन में उनके के भतीजे का नाम जोड़ने के एवज में मा 1 लाख 50 हजार की रिश्वत की मांग की थी,जिसके एवज में फरियादी ने 60 हजार की रिश्वत की रकम पूर्व में अदा भी की थी,शेष बाकी 90 हजार में से 40 हजार शाहपुर में पदस्थ लेब टेक्नीशियन के जरिए भिजवानी की बात हुई और गुरुवार को जब रकम दी गई उसी समय लोकायुक्त की कार्यवाही हो गई इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने लैब टेक्नीशियन के लCMHO डॉ सुरेश बौद्ध और लेब टेक्नीशियन के विरुद्ध किया अपराध दर्ज किया गया है। (ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ