मध्यप्रदेश में जन सेवा करने वाली पुलिस का अलग ही रूप देखने को मिला है। पुलिस ने एक नाबालिग को थाने में ही बंधक बना लिया और परिवार को सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत कटवाने का दबाव बनाने लगे। पुलिस के इस कारनामे का वीडियो हुआ वायरल।
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस के एक नया कारनामा सामने है जिसमे पुलिस ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत कटवाने फरियादी परिवार के एक नाबालिक बेटे को बंधक बना लिया घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दो महिलाएं रोते हुए छतरपुर पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाते हुए कह रही है कि उन्होंने CM HELP LINE में एक कंप्लेन दर्ज कराई थी, जिसकी सुनवाई कराने बिजावर थाने के TI ने उन्हें बुलाया और शिकायत बंद कराने के लिए कहते हुए दबाव बनाने लगे, जब महिलाएं नही मानी तो 16 साल के रोहित नाम के नाबालिक को थाना परिसर में बंधक बना लिया और शिकायत वापस लिए जाने का दबाब बनाया गया,घटना की जानकारी एसडीएम और विधायक के पास पंहुचने पर नाबालिक को थाने से छोड़ा गया।
बता दें सटई रोड पर रहने वाली सुखवती अहिरवार अपनी बहिन माया के साथ बिजावर थाना गई थी,सुखवती ने बताया की कुछ महीनो पहले उसकी बहन माया अहिरवार के बड़े बेटे धर्मेंद्र जो की अनुसूचित जाति जनजाति हॉस्टल में रहकर पढ़ता था जिसकी मौत संदिग्ध परिस्थियों में हुई थी और उसी की जांच के लिए उनके द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी।
TI ने बुलाया फिर धमकाया।
पीड़ित महिला सुखवती का कहना है दो दिनों पहले बिजावर थाना प्रभारी का फोन आया था,कॉल में कहा गया कि आप लोग थाने आ जाइए आपका केश हम देख रहे है,जिसके बाद वह अपनी बहन माया और उसके 16 साल के बेटे को लेकर थाने पहुंच गई, आरोप है की वहां पदस्थ टी आई ने पहले उनसे बात की और फिर सीएम हेल्प लाईन में की गई शिकायत कटवाने की बात की,जब उन्होंने बात मानने से इंकार कर दिया तो 16 साल के रोहित को थाने में बंधक बना लिया,जिसके बाद दोनो बहनें रोती हुई बाहर निकली और रोते हुए एक वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले में जब बिजाबर एसडीओपी रघु केशरी से बात की तो उनका कहना था कि वह अभी पीएम के कार्यक्रम के कारण व्यस्त है। महिलाओं को साथ हुई अन्याय की जानकारी अभी हुई है। मामले को जल्द दिखवाया जाएगा|
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ