Ticker

6/recent/ticker-posts

फुटबाल क्रांति से युवाओं को मिलेगी नई दिशा

 

उमरिया जिले में गांव- गांव, मजरे टोलों में भी फुटबाल क्लब सक्रिय करनें का कमिश्नर ने किया आव्हान 

उमरिया -खेलों से शारीरिक दक्षता बढ़ती है , मानसिक विकास होता है तथा युवाओं को सकारात्मक उर्जा मिलती है । शहडोल संभाग में शुरू की गई फुटबाल क्रांति की ख्याति राष्ट्रीय स्तर पर ही नही विश्व के अन्य देषों तक पहुंच चुकी है। उमरिया जिले की खेल एवं सांस्कृतिक विरासत की पहचान रही है उसे आगें भी बनाये रखना है। उमरिया जिला हांकी, वालीवाल, फुटबाल की नर्सरी रहा है। यहाँ के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का परिचय देते रहे है। उक्त आषय के विचार कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने नगर पालिका उमरिया द्वारा शुरू की गई नगर पालिका कप फुटबाल प्रतियोगिता का स्टेडियम में शुरूआत करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। इस अवसर पर कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य, सीइओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, संयुक्त आयुक्त विकास श्री कनेश, संयुक्त संचालक कृषि श्री पेन्द्राम, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया, नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षदगण त्रिभुवन प्रताप सिंह, अषोक गोटिया, संतोष सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, राजेष शर्मा, मेंहदी हसन, संतोष द्विवेदी, अरूण त्रिपाठी, के जी पाण्डेय, शेख सलीम, रहीस खान, विष्णु भारती सहित नगर  के खेल प्रेमी लोग , गणमान्य नागरिक, पत्रकार उपस्थित रहे। 

 कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि जिले में खेल का अच्छा वातावरण है । खेलों से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। कमिश्नर शहडोल संभाग द्वारा शुरू की गई फुटबाल क्रांति का असर संभाग के अन्य जिलों के साथ साथ उमरिया जिले में भी दिखने लगा है। खेल से युवाओं को नशे जैसी कुप्रवृत्ति से बचाया जा सकेगा तथा उन्हें पुलिस, सीआरपीएफ , सेना में भर्ती होने का अवसर भी मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि फुटबाल क्रांति को जिले के हर गांव एवं मोहल्ले तक पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन करेगा। 

नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहा कि उमरिया जिले का खेलो का इतिहास रहा है। यहां विभिन्न खेलों की नर्सरी रही है। कमिश्नर  शहडोल के प्रयासों से इसे पुनः पुर्नजीवित किया जा रहा है, जिसके लिए वे धन्यवाद के पात्र है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । प्रतियोगिता का पहला मैच उमरिया नगर के वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमंाक 15 के मध्य झमाझम बारिष के साथ शुरू हुआ। अतिथियों ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ