उमरिया।जिला चिकित्सालय उमरिया में अव्यवस्थाओं की पोल उसे दौरान खुल गई जब शनिवार की देर रात कलेक्टर बुद्धेश्वर कुमार वैद्य ने अस्पताल परिसर का औसत निरीक्षण किया और भारतीय मरीजों से उनका हाल-चाल जानते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया इस दौरान अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में भर्ती एक महिला ने बताया कि उसे एंबुलेंस की आवश्यकता है और अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उसे एंबुलेंस देने में आनाकानी की जा रही है इस पर कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाते हुए तत्काल प्रसव पीड़ित महिला को एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों एवं स्टाफ की इमरजेंसी बैठक ली और जिले भर में चलाई जा रही स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी ली और लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंच जाने के निर्देश दिए हैं बता दें जिला चिकित्सालय उमरिया में एनेस्थीसिया का चिकित्सक नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है कलेक्टर ने इस मामले में बताया है कि राज्य सरकार से पत्राचार किया गया है शीघ्र ही नियमित एनेस्थीसिया चिकित्सक की नियुक्ति कराई जाएगी।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ