Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर युवाओं की टोली ने जरूरतमंद व असहाय परिवार की छोटी व बड़ी बहनों के संग मनाया त्योहार भेंट किया उपहार

 



उमरिया- रक्षाबंधन के पवन पर्व त्योहार के अवसर पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा अनोखी पहल कर जरूरतमंद व सहाय बहनों के चेहरों में खुशी लाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। युवाओं की टोली ने चिन्हित जरूरतमंद परिवार की बहनों को वार्ड नंबर 15 के खेर माता मंदिर के समीप इकट्ठा कर 18 बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें उपहार भेंट किया। बहनों ने पाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, बिरासनी कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट पाली व किरण कंप्यूटर इंस्टिट्यूट नौरोजाबाद संस्थापक पवन सम्भर ,युवा हिमांशु तिवारी,अंकित गौतम,योगेंद्र सिंह(योगी) के कलाइयों पर राखी बांध मुंह मीठा कराया।वही उपस्थित प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे व संस्थापक पवन सम्भर ने बहनों को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई दी और कहा कि हमेशा इसी प्रकार आप लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट कायम रहे।

      टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पूर्व इस कार्यक्रम की तैयारी आरंभ कर दी गई थी। रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम को शैलेंद्र दुबे,पवन सम्भर,श्रीधवर राव, प्रदीप सोनकर, नीरज मुसाफिर, सुमित गुप्ता,संतोष मानिकपुर,मोहित सिंह,जय सोनी सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि बहनों से राखी बंधवाने के उपरांत सभी बहनों को एक-एक उपहार प्रदान किए गए उपहार में विभिन्न प्रकार के खेलकूद, पढ़ाई, जैसी वस्तुओं को उपहार स्वरूप बहनों को दिया गया। 

  खुशी सेन ने कहा कि भाइयों के माथे पर तिलक बंधन कर उनकी कलाइयों पर राखी बांधी गई और भाइयों ने हमारी रक्षा का संकल्प व वचन दिया। बहनों को उपहार मिलते ही चेहरे खिल उठे।इस दौरान युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अंकित गौतम, योगेंद्र सिंह,राहुल सिंह,पूजा बैगा,रोशनी बैगा,रागिनी बैगा, शिल्पा कोल,मोहनी कोल व सभी बहने उपस्थित रही।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ