उमरिया (करंट न्यूज़)।जिला मुख्यालय में बुधवार विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी समाज के सर्व संगठनों ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया इस रैली में आदिवासी समाज के लोग अपने पारम्परिक वेशभूषा धारण किये रहे साथ ही अपने पारंपरिक नृत्यों और सांस्कृतिक विरासत की झांकी भी इस रैली में दिखाई दी,आदिवासी समाज ने मंगल भवन से रैली की शुरुआत की जिसमे हजारों लोग शामिल थे रैली गांधी चौक जयस्तंभ होते हुए स्टेशन चौक पंहुची जहां रानी दुर्गावती की प्रतिमा में फूल माला अर्पित करते हुए श्रद्धान्जली दी गई।
रैली के आकर्षक नजारे-
सौंपा ज्ञापन
आदिवासी समाज ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर अपने समुदाय की स्थित को लेकर चिंता जाहिर की और रानी दुर्गावती चौक में अपनी मांगो का एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ