ग्रामीणों ने सभी योजनाओं का लाभ मिलने की दी जानकारी
कलेक्टर ने व्यक्त की प्रसन्नता
उमरिया . जिले के पाली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मलियागुडा में शासन की सभी योजनाओं का ठीक तरह से क्रियान्वयन हो रहा तथा योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है, यह जानकारी ग्रामीणों ने कार्यालय ग्राम पंचायत मलियागुडा में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य व्दारा लगायी गयी चौपाल में ग्रामीण महिलाओं ने दी।
महिलाओं ने बताया कि उन्हें लाडली बहना योजना, आजीविका मिशन व्दारा गठित स्वसहायता समूह को गणवेश सिलाई काम, लाडली बहना सेना का गठन, पेंशन योजनाओं, आवास योजना, उचित मूल्य पर खाद्यान्न समय पर मिल रहा है। कलेक्टर ने यहाँ पौधरोपण भी किया। उप सरपंच ने खेल मैदान के निर्माण हेतु भूमि उपलव्ध कराने तथा सामुदायिक भवन निर्माण कराने की बात कही। कलेक्टर ने तहसील दार को खेल मैदान हेतु जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एस डी एम टी आर नाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत राजपूत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एच पी धुर्वे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी आर गायकवाड़, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बी ई ओ राणाप्रताप सिंह तहसीलदार दिलीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी वन , सरपंच लक्ष्मी सिंह मरावी, पूर्व सरपंच लोकनाथ सिंह, उप सरपंच, ग्रामीण जन तथा सी ईओ जनपद कुमर कन्हाई उपस्थित रहे।
(अंजनी राय कि रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ