Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना में सभी विभाग लक्ष्य के अनुसार पंजीयन कराएं

 

वैकेन्सीं प्रदर्शित करें तथा युवाओं के कान्ट्रक्ट कराएं

उमरिया  । युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनका कौशल उन्नयन करनें तथा उन्हें  रोजगार से जोडने के भी प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजना का संचालन किया जा रहा है । सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने समय सीमा की बैठक में योजना की समीक्षा करते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित विभागों को प्रमुख रूप से खनिज विभाग , विद्युत विभाग , निर्माण विभाग, लोक निर्माण , जल संसाधन , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, सभी नगर पालिकाओं , प्रधानमंत्री सड़क योजना, आईटीआई, खाद्य विभाग, उद्योग विभाग आदि को लक्ष्य राज्य  स्तर से दिए गए है । संबंधित विभाग विभागीय तथा उनके अधीन कार्य करने वाले कान्ट्रेक्टर का पंजीयन पोर्टल में अतिशीघ्र कराएं तथा उनसे वैकेन्सी की जानकारी भी प्रदर्शित कराएं। जिन युवाओं द्वारा रोजगार हेतु पंजीयन कराया गया है , संबंधित कंपनियों, विभागों तथा ठेकेदारों से एग्रीमेंट कराकर उन्हें  रोजगार से जोड़े । आपने कहा कि यह प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना है , जिसकी मानीटरिंग जिला कार्यालय प्रमुख स्वयं करें तथा पोर्टल में दर्ज जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह तक युवाओं को रोजगार से जोडने की पहल करें । बैठक में एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, मानपुर कमलेश पुरी, पाली टी आर नाग , डिप्टी  कलेक्टर मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ