Ticker

6/recent/ticker-posts

जब कलेक्टर बने पीठासीन अधिकारी और एसपी ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा।


कलेक्टर बने पीठासीन अधिकारी,और एसपी ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा,मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत नौरोजाबाद में हुआ मतदान का रिहर्सल।

उमरिया।देश में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी गतिविधियां सम्पन करा दी हैं इसी कड़ी में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने उमरिया जिले के नौरोजाबाद में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस आयोजन की खास बात यह कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में वोटिंग के दौरान अपनाई जाने वाली गतिविधियों का नाटक के रुप में प्रदर्श किया जिसमे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य पीठासीन अधिकारी के रूप में नजर आएं वहीं मतदान केंद्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने संभाली,इसके अलावा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने मतदाताओं को स्याही लगाने का काम किया साथ ही अन्य अधिकारी मतदान केंद्र के सहभागी बने इस दौरान आम मतदाता ने वोटर कार्ड आधार कार्ड लेकर पंहुचे और मतदान प्रक्रिया को रिहर्सल के रूप में सम्पन कराया गया,बता दें नौरोजाबाद के रामलीला मैदान में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया था जिसमे जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया है,आयोजन में स्कूली छात्रों ने मतदान की महत्ता पर आकर्षक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी,आयोजन में डीपीएम NRLM प्रमोद शुक्ला,तहसीलदार नौरोजाबाद पंकज नयन तिवारी,सीएमओ नौरोजाबाद किशन सिंह मौजुद रहे।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ