Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल बच्चों की सबसे मनपसंद जगह बने- आयुक्त राजीव शर्मा*

एकजुट होकर लगन से की गई मेहनत रंग लाती है- डी सी सागर

सेंट्रल एकेडमी के नवीन प्ले स्कूल के शुभारंभ में फिल्म सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन ने दी प्रस्तुति

*ब्यौहारी - विद्यालय बच्चों के लिए यातनाग्रह नहीं सबसे मनपसंद जगह होने चाहिए, जहां बच्चों की रुचियां जागृत हों और वे खेल-खेल में क्रियाशील एवं रचनात्मक बन सकें I  उक्ताशय के विचार शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने सेंट्रल अकादमी इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा देवलोंद में आरंभ किए गए पैरंट्स प्राईड प्ले स्कूल के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे । महिला समानता दिवस पर आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ नीलमणि दुबे ने की I विशिष्ट अतिथि के रूप में शहडोल जोन के आईजी एडीजीपी डीसी सागर तथा गेस्ट ऑफ ऑनर फिल्म सिंगर मेघा श्री राम डाल्टन शामिल हुईं I समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार  संतोष कुमार द्विवेदी ने किया I

           कमिश्नर राजीव शर्मा ने कहा कि बच्चे माता-पिता के आचरण से ज्यादा सिखते हैं, इसलिए अभिभावकों को शिक्षाप्रद आचरण की नजीर पेश करना चाहिए । आपने कहा कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए क्षेत्रीय उत्पादों का उपयोग करना चाहिए न कि मल्टी नेशनल कंपनियों के उत्पादों का । कोदो, कुटकी, आम, जामुन और महुआ जो पौष्टिकता और शरीर को ताकत देते हैं वह मोमोज, पिज़्ज़ा, बर्गर चाऊमीन से नहीं मिलती । पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण हमें खोखला बना रहा है । आपने कहा मुझे आशा है सेंट्रल अकादमी बच्चों को गुणवत्ता युक्त सर्वांगीण शिक्षा देगी, जिससे बच्चे खुद आगे बढ़ेंगे और देश को आगे बढ़ाने के लिए योग्य नागरिक बन सकेंगे । 



         विशिष्ठ अतिथि एडीजीपी डीसी सागर ने कहा कि एकजुट होकर अनवरत मेहनत के कारण हम चांद पर पहुंचे हैं। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है कविता का ओजस्वी पाठ करके आपने छात्रों को आशावादी बनाने और लगन के साथ सतत परिश्रम करने की नसीहत दी । 

            कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉक्टर नीलमणि दुबे ने कहा कि व्यक्ति अपनी क्षमता योग्यता से सुशोभित होता है । गुणरहित मनुष्य खाली आभूषणों से शोभायमान नहीं हो सकता। महिला समानता दिवस पर बोलते हुए आपने कहा कि महिलाएं पुरुष से कभी पीछे नहीं रहीं । उन्होंने  कंधे से कंधा मिलाकर देश की तरक्की के लिए काम किया है । उन्हें स्वयं को अबला नहीं सबला मानकर आगे बढ़ना चाहिए । 

              इस अवसर पर झारखंड की मूवी सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन ने कहा कि मोबाइल नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए के लिए खतरनाक है । बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर उन्हें सत्य, प्रेम और करुणा की शिक्षा देना चाहिए ।


*मेधा श्री राम डालटन के गायन से मंत्र मुक्त हुए श्रोता* 

_____________________________  

 सेंट्रल अकादमी इंटरनेशनल स्कूल के नवीन प्रकल्प *पैरंट्स प्राईड प्ले स्कूल* के शुभारंभ के खास मौके पर फिल्मी सिंगर मेधा श्रीराम डाल्टन के गायन से श्रोता मंत्र मुक्त हो गए I मेघा श्रीराम डाल्टन ने अपने सरस गायन से श्रोताओं को झूमने, थिरकने और ताली बजाते हुए साथ साथ गुनगुनाने के लिए मजबूर कर दिया । भारी उमस और गर्मी के बावजूद कार्यक्रम में बाणसागर और व्यवहारी के श्रोता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । वे पहली बार इस आदिवासी अंचल में किसी सेलिब्रिटी का लाइव कार्यक्रम देख रहे थे । मेघा श्रीराम डाल्टन ने फ़िल्म संगीत के अलावा भक्ति संगीत और लोक संगीत भी सुनाया । अंत में दर्शकों और श्रोताओं की मांग पर उन्होंने शिवाय फिल्म का टाइटल गीत सुनाया I संगीत में उनका साथ दे रहे थे की - बोर्ड पर राजा सिन्हा, आक्टोपैड पर वीर बहादुर एवं ढोलक पर राकेश I प्रस्तुति के अंत में कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजीपी डीसी सागर, डॉ नीलमल दुबे, सेंट्रल एकेडमी के डायरेक्टर रवि मिश्रा , अनुपमा मिश्र एवं पत्रकार- साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी ने उन्हें शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया I 


*राखी के साथ खाकी कार्यक्रम* 

__________________________________ 

आयोजन के दौरान रक्षाबंधन पर केंद्रित खाकी के साथ राखी कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया । छात्राओं ने इस खास मौके के लिए प्राकृतिक चीजों से कमिश्नर राजीव शर्मा और एडीजीपी डी सी सागर की तस्वीरों के साथ खुद से राखियां तैयार की थी । 

             इस कार्यक्रम की मूलभावना या है की बहनों की रक्षा का संकल्प पुलिस की मदद के बिना संभव नहीं । पुलिस चौबीसों घंटे रक्षा की जिम्मेदारी निभाती है इसलिए वह बहनों के श्रद्धा व सम्मान की हकदार है । इस रचनात्मक कार्यक्रम की सभी ने सराहना की ।


*समारोह में उपस्थित रहीं क्षेत्र की विभूतियां* 

_______________________________


सेंट्रल अकादमी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के इस गरिमामय आयोजन में कार्यक्रम में एसडीएएम ब्योहारी, एसडीओपी ब्योहारी, जनपद सदस्य राघवेंद्र तिवारी, के पी सिंह, एडवोकेट राम मदन पांडे, डॉ. अश्वनी त्रिपाठी,  अमृत विद्यापीठ विंध्यनगर सिंगरौली, कार्यपालन यंत्री पी के त्रिपाठी बाणसागर , सेंट्रल अकादमी स्कूल मैहर के संचालक विजय मिश्र, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विनोद कुमार ओझा, 

मुन्ना सिंह, मीरा गौतम, राजू द्विवेदी, शनि महाराज, ए के सिंह परिहार और नृपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, प्रबुद्ध नागरिक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

(ब्योरों रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ