Ticker

6/recent/ticker-posts

निर्वाचन कार्य समय सीमा में पूरी सतर्कता के साथ सेक्टर आफीसर संपन्न करें - जिला निर्वाचन अधिकारी

 

उमरिया । भारत निर्वाचन आयोग व्दारा निर्वाचन कार्य से संबंधित समस्त आदेश एवं निर्देश तथा उनके नियम एवं कानून बड़े ही सहज एवं स्पष्ट रूप से प्रावधानित किया है । हर कार्य के लिए कौन उत्तरदायी होगा तथा उत्तरदायित्वर के निर्वहन के लिए उन्हें क्या करना है की जानकारी निर्वाचन पुस्तिका में प्रकाशित की गई है। निर्वाचन में सेक्टर आफीसर की महत्व पूर्ण भूमिका होती है । सभी सेक्टर अधिकारी अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का अध्ययन करें तथा लगातार अपने सेक्टर के भ्रमण में रहे साथ ही निर्वाचन आयोग व्दारा अपेक्षित रिपोर्ट एवं जानकारियां जिला निर्वाचन कार्यालय को समय पर भेजना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिए । बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह ,  राष्ट्रीय मास्टार ट्रेनर सुशील मिश्रा,  सुपरवाइजर हरिशंकर झारिया, सीईओ जनपद तथा सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहे । 

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर आफीसर नियमित रूप से मतदान केन्द्रों  का निरीक्षण तथा अपने सेक्टर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे। मतदान केंद्रों में जो कमियां है उन्हें जल्दी ही ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। सेक्टर आफीसर अपने सेक्टर में बर्नरेबिल मतदान केन्द्रों तथा अति संवेदनशील मतदान केंन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन भी कराएं जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सके । बैठक में मतदान केन्द्रों में बिजली कनेक्शन , पेयजल व्यरवस्था , रैंप की जानकारी के साथ ही भवनों की स्थिति , मतदान केंद्र से मतदाताओं के घरों की दो किमी की दूरी, नदी नाला आदि की जानकारी की भी समीक्षा की गई । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट )

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ