Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा का दिव्य दरबार,खोली गई भक्तों की पर्चियां



दिव्य दरबार लगाने वाले बाबा ने खोला शक्तियों का राज,कैसे जान जाते हैं पीड़ित भक्तों के मन की बात,उमरिया जिले के मानपुर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तर्ज पर लगा बाबा बृजबिहारी सरकार का दिव्य दरबार,भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन के बांके बिहारी आश्रम से संबंध बाबा बृजबिहारी ने खोली भक्तों के कष्टों की पर्ची, बताए समाधान के उपाय,साधना से शक्ति मिलने की कही बात।


उमरिया। देश भर में अपने दिव्य दरबार और चमत्कारिक शक्तियों के बल पर शोहरत हासिल काने वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तर्ज पर उमरिया जिले के मानपुर में दिव्य दरबार लगाया गया है,और यहां में भक्तों के नाम की पर्ची खोलकर हैरतअंगेज तरीके से उनकी वही समस्याएं नाम,पिता का नाम यहां तक कि स्थान तक बाबा बृजबिहारी सरकार द्वारा बताए गए जो वास्तविक में हैं,साथ ही आये हुए श्रद्धालुओ को उनकी समस्यायों के निवारण के उपाय भी बताए गए हैं,बता दें बाबा बृजबिहारी सरकार जिले के ख्याति प्राप्त हनुमंत कुंज के मुखिया संत शरण जु महाराज आग्रह पर उमरिया शहडोल जिले की सीमा पर बहने वाली सोन नदी के तट पर स्थित हनुमान मंदिर में शिव महापुराण का प्रवचन करने पंहुचे थे और श्रद्धालुओं के आग्रह पर मानपुर में कष्ट निवारण दिव्य दरबार का आयोजन किया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया है।

देखें वीडियो-


बाबा बृजबिहारी अनिकेत कृष्ण सरकार ने बताया है कि उन्हें कोई चमत्कारिक शक्ति नही प्राप्त है बल्कि गुरु प्रेरणा और साधना से दिव्य दरबार के दौरान उन्हें जो अनुभूति होती है उसे वे लिख देते हैं और वह सत्ता कौन है जो उनसे लिखवाती है उन्हें भी नही मालूम लेंकिन बाबा के दिव्य दरबार के बाद पूरे मानपुर और आसपास के इलाकों में बाबा के दिव्य दरबार की चर्चा हर जुबान पर बनी हुई है और हर कोई अपने स्थान पर बाबा बृजबिहारी सरकार का दिव्य दरबार लगाना चाह रहा है,बाबा बृजबिहारी सरकार मूलतः एमपी के नरसिंहपुर जिले के हैं और वृंदावन में शिक्षा दीक्षा हासिल कर वहीं स्थित बांके बिहारी आश्रम से भगवद भक्ति और राम कथा का आयोजन करते हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ