Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

 

मुख्यमंत्री जी के संदेश का किया वाचन

उमरिया  - अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में पूरे हर्षोल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली, इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। परेड का निरीक्षण किया एवं परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर बुध्देष कुमार  वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, साथ थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह , विधायक बांधवगढ षिव नारायण सिंह, कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य , पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने शहीद सैनिकों के परिवार जन, शहीद सैनिक सीताराम रघुवंषी की माता  सुखवंती बाई एवं पत्नी शांति बाई,  शहीद भूप सिंह की पत्नी मोहवती ग्राम बरदौहा के शहीद सतेंद्र सिंह के परिवार जनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने खुषहाली एवं शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े। 

कार्यक्रम में 11 परेड दल द्वारा शानदार परेड की प्रस्तुति दी गई । स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति से समारोह में उपस्थित जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के लोगों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडि़यों, स्काउट के विद्यार्थियों, तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। 

 इस अवसर पर बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह, पद्म श्री जोधईया बाई, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष महेंद्र सिंह तोमर, कलेक्टर बुध्देष कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर षिवगोविंद मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, एसडीएम,  दिलीप पाण्डेय, राकेष शर्मा, संतोष गुप्ता, मेंहदी हसन, विनय मिश्रा, नीरज चंदानी,  शहीद सैनिकों के परिवार जन, शहीद सैनिक सीताराम रघुवंषी की माता  सुखवंती बाई एवं पत्नी शांति बाई,  शहीद भूप सिंह की पत्नी मोहवती ग्राम बरदौहा के शहीद सतेंद्र सिंह के परिवार जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाइट के व्याख्याता सुषील मिश्रा , शासकीय उमावि लोढ़ा की कक्षा 9 की छात्रा संजना यादव तथा डाईट की छात्रा पूनम पयासी ने किया, जिन्हें कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। 

स्वतंत्रता दिवस परेड में सीनियर वर्ग में पीटीएस तथा जूनियर वर्ग में एनसीसी नवोदय ने मारी बाजी

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में 11 टीमों ने भाग लिया।  जिसमें सीनियर वर्ग में   प्रथम पीटीएस उमरिया, द्वितीय एस ए एफ उमरिया तथा  पीटीएस - उमरिया तीसरे स्थान में रहे। इसी तरह जूनियर वर्ग में एन सी सी नवोदय प्रथम, गर्ल्स गाईड कन्या उमावि विद्यालय द्वितीय  , उत्कृष्ट विद्यालय तीसरे स्थान में रहे। परेड कमाण्डर सूबेदार शरद श्रीवास्तव तथा टूआईसी होमगार्ड के प्लाटून कमाण्डर राहुल साहू ने रहे। परेड संचालन में सहयोग देने हेतु नवोदय स्कूल के बैण्ड दल राष्ट्रीय गान के लिए आर सी स्कूल के दल को तथा पायलट आयुषी शुक्ला एवं पूनम सिंह को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमो की हुई   आकर्षक प्रस्तुति

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 6 दलों ने भाग लिया जिसमें  आर सी स्कूल उमरिया  प्रथम, सेन्ट्रल एकेडमी उमरिया द्वितीय तथा उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया को तीसरा स्थान मिला। इस अवसर पर स्कूल षिक्षा विभाग अंतर्गत स्कूली बच्चोें के द्वारा आकर्षक पीटी का प्रदर्षन किया गया । इसी तरह मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के द्वारा शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं को नाटक के माध्यम से बताया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय कार्यालयों में सजावट में कृषि विभाग ने बाजी मारी


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश शासन द्वारा शासकीय कार्यालयों में प्रकाश करने एवं सजावट के निर्देष दिए गए थे , जिसमें उप संचालक कृषि कार्यालय को प्रथम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को द्वितीय तथा जिला पंचायत को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

शासकीय माध्यमिक शाला कछरवार में सुरूचि भोजन का किया गया आयोजन

जन  जातीय कार्य मंत्री , कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक , सीईओ जिला पंचायत , अपर कलेक्टर ने बच्चों के साथ किया सुरूचि भोजन 

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले भर में स्कूलों में सुरूचि भोज का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री मीना सिंह , कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम ने स्कूल के बच्चों को खाना परोसा तथा उनके साथ सुरूचि भोजन किया। 

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, जिला समन्वय सर्व शिक्षा अभियान सुमिता दत्ता, प्रभारी सहायक आयुक्त अखिलेश पाण्डेय, एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार सतीष सोनी सहित अन्य अधिकारी गणमान्य नागरिक,शिक्षक पत्रकारो ने सुरूचि भोजन किया। 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खिलाडि़यों तथा  उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया


उमरिया । अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों को सम्मानित किया । जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग , कोषालय, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका मिषन, कलेक्टर कार्यालय, कृषि विभाग, निर्वाचन कार्यालय, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर, जन सेवा मित्र , राजस्व विभाग , पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, आईटीआई, आबकारी विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक के बैंकर्स , होमगार्ड के आपदा प्रबंधन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टि पूर्वक समाधान करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर का हांकी के ओपन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सोनम सोधियां शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, राष्ट्रीय स्तर पर खेलो  इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजा भइया कोरी , दीपक सिंह को , हैण्डबाल की राष्ट्रीय स्तर जूनियर चैपिंयनशिप में भाग लेने के लिए अमरीष पाण्डेय,शिवानी कोरी, वेदप्रकाष चतुर्वेदी तथा इंस्पायर आवार्ड मे राज्य स्तर पर सहभागिता के लिए आर सी स्कूल के शिवांशु यादव को सम्मानित किया गया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ