Ticker

6/recent/ticker-posts

जल क्रांति के तहत ग्राम भरौला में कुआं रिचार्जिग का प्रभाव देखने कमिश्नर पहुंचे कृषक संतोष शर्मा के खेत में

 

उमरिया  - संभाग में जल क्रांति के परिणाम सामने आने लगे है । वर्षो से सूखे कुओ में एक बार फिर पानी दिखने लगा है। सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित बैठक में किसानों द्वारा दी गई जानकारी की हकीकत को जानने कमिष्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा  दल बल के साथ भरौला ग्राम के किसान संतोष शर्मा के खेत में पहुंचकर कुआं रिचार्जिग के लाभों की हकीकत को देखा एवं उनसे जानकारी प्राप्त की। 

 संतोष शर्मा ने बताया कि वर्ष 2018- 19 में यह कपिलधारा कूप बनाया गया था । दो वर्ष तक इस कुएं से चार- पांच एकड़ की जमीन सिंचिंत हुई , इसके बाद यह कुआं सूख गया। स्थानीय कृषि विस्तार अधिकारी श्री द्विवेदी की प्रेरणा से इसी वर्ष कुआं रिचार्जिग की योजना तैयार की तथा दो दिन पहले ही रिचार्जिग पिट तैयार कराया । अब कुआं पूर्व की स्थिति में लौट आया है। कुएं में पुनः जल भराव दिखने लगा है। 

 आयुक्त श्री राजीव शर्मा ने गांव के अन्य किसानों को यह हकीकत दिखाई तथा उनसे भी अपने पुराने कुओ तथा नलकूपों की रिचार्जिग करनें की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि रिचार्जिग के बाद कुएं में होने वाले जल भराव की पासबुक तैयार करें । प्रतिदिन निर्धारित समय पर कुएं के जल स्तर का मापन कर पासबुक में अंकित करें।  आपने कहा कि ऐसा करके हम लाखो गैलन पानी का संरक्षण करने में सफल होगे। इस अवसर पर उन्होंने कृषक रामरूप मिश्रा के खेत में श्री पद्धति से लगाई जा रही धान का अवलोकन कर किसानों से यह पद्धति अपनानें के फायदों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आयुक्त श्री शर्मा ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री द्विवेदी द्वारा जल क्रांति के माध्यम से जल संरक्षण की सकारात्मक पहल करने हेतु किसानों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर सम्मानित किया। 

 कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य, सीइओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त विकास श्री कनेश, संयुक्त संचालक कृषि श्री पेन्द्राम, उप संचालक कृषि खेलावन डेहरिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ