मोटर सायकल चोर को उमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी गया मसरूका बरामद।
उमरिया।पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक फरियादी यसवंत सिंह निवासी घघडार थाना कोतवाली उमरिया द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.07.2023 को सुबह करीब 08.00 बजे मै अपनी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना रजिस्ट्रेशन क्र. MP 54 MD 9822 को अपने घर के बाउड्री के बाहर रोड मे खडी करके धान का रोपा लगाने अपने खेत चला गया था खेत से करीब 12.00 बजे घर वापस आकर देखा तो मेरी मोटर सायकल वहा नही थी कोई अज्ञात चोर मेरी मोटर सायकल चोरी कर ले गया था, जिसकी तलाश मै लगातार करता रहा नही मिलने पर रिपोर्ट करने आया हूं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली उमरिया मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 368/23 धारा 379 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि घटना दिनांक को एक संदिग्ध व्यक्ति को घटना स्थल के आस पास देखा गया था मुखबिर द्वारा बताये गया हुलिया कद काठी एवं आपराधिक रिकार्ड के आधार पर संदेही ललन सिंह गोड उर्फ सोनू पिता शंभू सिंह निवासी ग्राम बडवाही थाना पाली जिला उमरिया से घटना से संबंध में पूछ ताछ की गई संदेही द्वारा उक्त मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी गई बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्र. MP 54 MD 9822 कीमती 45000/- रूपये की जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे थाना चंदिया, थाना मानपुर, थाना कोतवाली उमरिया एवं थाना सोहगपुर जिला शहडोल मे भी कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है ।
संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि अमर बहादुर सिंह एवं समस्त स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ