उमरिया -पेसा एक्ट के तहत गठित शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा गांव में होने वाले छोटे छोटे झगड़ों का आपसी सुलह से समझौता करा रही है ।
जनपद पंचायत पाली ग्राम पंचायत बरढढार में पेसा एक्ट के तहत शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा जमीनी विवाद का निराकरण किया गया। जिसमें मौखिक रूप से धन सिंह द्वारा बताया गया की प्रतिवादी शोभनाथ सिंह द्वारा मेरी मवेशी गाय आदि को निस्तार हेतु निकलने नहीं दे रहा है वह रास्ता बंद कर दिया है यह सभी शांति एवं विवाद निवारण समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया । शांति विवाद निवारण समिति के सदस्य एवं सरपंच पुरुषोत्तम सिंह एवं पेसा एक्ट अध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रतिवादी को बुलाकर पूछा गया की यह बात सही है या नहीं प्रतिवादी द्वारा जवाब दिया गया कि निस्तार हेतु रास्ता दिया गया है और ज्यादा हिस्से में रास्ता चाहता है। शांति एवं विवाद निवारण समिति द्वारा दोनों के पक्षों को सुना गया । और मौके पर जाकर वह अवरुद्ध रास्ता को देखा गया सभी ने निर्णय लिया दोनों छोर से दोनों तरफ से निस्तार हेतु 15 मी. का रास्ता छोड़ा जाए। जो वादी प्रतिवादी एक दूसरे के समक्ष यह फैसला सुनाते हुए बात रखी गई दोनों व्यक्तियों ने इस फैसले से संतुष्ट होकर स्वीकार किया गया। यह जानकारी पेसा एक्ट अधिनियम की कार्यवाही पंजी में गवाह हस्ताक्षर मोबिलाइजर वीरेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कर ली गई है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ