Ticker

6/recent/ticker-posts

हारनें वाले को याद रखना चाहिए कि वह भविष्य का विजेता है - कमिश्नर

 

शहडोल संभाग के फुटबाल क्रांति का डंका पूरे देश में बज रहा है-एडीजीपी

उमरिया . खेलो में हार जीत मायने नही रखती, हारनें वाले को याद रखना चाहिए कि वह भविष्य का विजेता है। सभी खिलाड़ी पूरी मेहनत से अपनें खेल कौशल का प्रदर्शन करें तथा विजेता बनें । इस आशय के विचार शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा ने जिला मुख्यालय उमरिया के स्टेडियम ग्राउण्ड में नगर पालिका फुटबाल क्रांति कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्याक्त किए । इस अवसर पर एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर, कलेक्टर बुध्दे्श कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, नगर पालिका अध्यक्ष रष्मि सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, अति. पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह ने खेल मैदान में खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया तथा फुटबाल में किक लगाकर फाइनल मैच का शुभारंभ कराया । 

 उमरिया नगर की पहचान शांति एवं सद्भाव के रूप में रही है । उमरिया को खेलों की नगरी के रूप में जाना जाता है । हांकी , वालीवाल, फुटबाल, क्रिकेट आदि खेलों में उमरिया जिले के खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है। जिले में प्रशासन एवं राजनैतिक प्रतिनिधि के रूप में मातृ शक्ति प्रबल होकर उभरी है अब उमरिया जिला और तेजी से प्रगति के सोपान तय करेगा । 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीजीपी शहडोल संभाग डी सी सागर ने कहा कि शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति का डंका प्रदेश स्तर तक ही नही अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी बज रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में फुटबाल क्रांति का जिक्र किया है। खेलों से जहां शरीर मजबूत होता है वहीं हम युवा पीढ़ी को नशें एवं अन्य सामाजिक बुराईयों से अलग रख पाने में सक्षम हो पाते है । आज कल तो खेल आजीविका का साधन भी बन गया है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा खिलाडियों को सम्मान , राशि तथा नौकरियों में आरक्षण भी दे रही है। आपने युवाओं से अपील की है कि सभी युवा अपने मन पसंद के खेल से जुड़े तथा जीवन को सार्थक बनाएं । इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार एवं शील्ड का वितरण किया । फाइनल मैच उमरिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 एवं वार्ड 24 के खिलाडियो के मध्य खेला गया । 

 नगर पालिका अध्यक्ष रष्मि सिंह ने कहा कि नगर पालिका उमरिया द्वारा खेल गतिविधियों को लगातार बढ़ाया जा रहा है । नगर पालिका द्वारा 2 अगस्त से 11 अगस्त तक नगर पालिका कप फुटबाल क्रांति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न वार्डो की फुटबाल टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता से नये युवा खिलाड़ी उभरकर सामनें आएगे । कार्यक्रम मे राजेश शर्मा, मेंहदी हसन, राकेश प्रताप सिंह, वालीवाल एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह, एरास खान, वार्ड पार्षद , नारायण दुबे, उपयंत्री देव गुप्ता, उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वालीवाल एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह, सुषील मिश्रा ने किया  एवं फुटबाल मैच का आंखो देखा हाल अरूण गुप्ता ने बताया । 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ