विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पूर्व स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए जाए
उमरिया -सभी निर्माण कार्य समय सीमा में एवं गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाए। विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पूर्व स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिए जाए। यह निर्देश सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कलेक्टर सभागार में संपन्न निर्माण कार्याे की समीक्षा बैठक के दौरान दिए । बैठक में कार्यपालन यंत्री आर ई एस, लेखा अधिकारी अखिलेश पाण्डेय, सीईओ जनपद पंचायत पाली कुंवर कन्हांई, परियोजना अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत , सहायक यंत्री, उप यंत्री, पीसीओ, स्वयच्छता अभियान के अधिकारी उपस्थित रहे ।
सीईओ जिला पंचायत ने गौशाला निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में 17 गौशालाओं में से 6 का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है , तथा 3 गौशालाएं संचालित है । शेष गौशालाओं का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए । साथ ही गौ संवर्धन बोर्ड से पंजीयन भी करा लिया जाए जिससे गौशाला संचालन के लिए अनुदान मिल सके । उन्होंने अमृत सरोवर की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में 103 अमृत सरोवर बनाए जाने थे, जिनमे से 90 का कार्य पूरा हो गया है । सभी अमृत सरोवरों में अमृत वाटिका लगाने के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है । सभी उपयंत्री अमृत सरोवरों का भ्रमण करें तथा अमृत वाटिका अनिवार्य रूप से लगाएं । आपने पुस्कर धरोहर के कार्य भी पूरा करनें तथा कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए । सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि जाब कार्डधारियों की आधार सीडिंग का कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जाए ।
(अंजनी राय को रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ