जिले के 98 बच्चों को प्रदाय की गई ई स्कूटी
प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित - जन जातीय कार्य मंत्री
शिक्षा विकास के द्वार खोलती हैं- विधायक बाँधवगढ़
जो तपस्या करता है वह सफल जरूरत होता है- कलेक्टर
उमरिया।सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है । शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों सुविधाओं का विस्तार किया गया है । बच्चों को निःशुल्क गणवेश, मध्यान्ह भोजन , दूसरे गांव पढ़ने जाने के लिए छात्रों को सायकल की सुविधा दी जा रही है ।प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए गए है । उसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री ई स्कूटी योजना अंतर्गत स्कूटी प्रदाय की जा रही है , जो उनकी प्रतिभा का सम्मान है । उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री ने जिला मुख्यालय के शासकीय कॉलरी स्कूल में मुख्यमंत्री ई स्कूटी योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये ।
उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को छात्रावास की सुविधा दी जा रही है । गांव- गांव हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय खोले गए हैं। बच्चों के बेहतर जीवन एवं भविष्य के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है। बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़े ऐसी मेरी शुभकामना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 45 लाख बेटियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामो में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पक्की सड़को का जाल बिछाया गया है । अब ग्रामीणो को आवागमन में परेशानी नही होती है । महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृव वंदना योजना का लाभ दिया जा रहा है । वर्तमान में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना संचालित की गई है , योजना के तहत तीन किश्तोंल को भुगतान किया जा चुका है । यह राशि महिलाओं के जीवन महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है । इसी तरह किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, महिलाओ को धुएं से मुक्ति दिलाने हेतु उज्जवला योजना, आम जनों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जल जीवन मिशन के तहत नल से जल , सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत निःशुल्क राशन सहित अन्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । उन्होंने समस्त बच्चों को इस सफलता के लिए बधाई दी । उन्होंने शिक्षको , अभिभावकों को भी बधाई दी कि वे खुद को जलाकर बच्चों का भविष्य गढ़ते है । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों के द्वारा बच्चों को स्कूटी की चाभी प्रदाय की गई एवं उन्हें वाहन का संचालन यातायात नियमों का पालन करते हुए चलाने की बात कही गई।
विधायक बाँधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि शिक्षा विकास के द्वार खोलती है । शिक्षा मानव को हर जगह सम्मान दिलाती है। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अभी रुकना नही है, अभी मंजिल बाकी है । मंजिल को पाने के लिए निरंतर बढ़ते रहे । सरकार आपके साथ है । सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नित नई योजनाएं बना रही है। बच्चे आगें पढ़े एवं आगे बढ़े इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिभावान बच्चो को लैपटाप की सुविधा प्रदाय की जा रही है। बच्चे सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही समस्त सुविधाओं का लाभ लेकर गांव, तहसील, जिला , प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि बच्चों ने मन, लगन एवं पूरी ईमानदारी के साथ पढ़ाई कर इस मुकाम को हासिल किया है । यह उमारिया जिले के लिए गौरव की बात है । शिक्षा से बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो, इस दिशा में सरकार ने योजना बनाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया है।
कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि जिले से कुल 98 बच्चों को ई स्कूटी प्रदाय की जा रही है , जिसमे से 20 छात्रों को शहडोल जिले से मुख्यमंत्री जी के हाथों प्रदाय की गई है। उन्होंने कहा कि जो तपस्या करता है वह सफलता को ज़रूर हासिल करता है । शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो मानव का विकास करती है । शिक्षा विकास का द्वार खोलती हैं । शिक्षा सभ्य समाज का निर्माण करती है । शिक्षा मानव के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालती है । उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती , कम संसाधन में भी अच्छे मुकाम को हासिल किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने कहा कि मन से की गई मेहनत एक दिन सफलता जरूर दिलाती है । इन बच्चों को देखकर दूसरों बच्चों को प्रेणना मिलेगी कि हमे जीवन कुछ अच्छा करना है और तरक्की के पथ पर निरंतर रूप से बढ़ते रहना है।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह गौर, डी पी सी सुमिता दत्ता, राजेन्द्र कोल, राजू कोल, संजय तिवारी, विनीता तिवारी, प्रदीप सिंह गहलोत, चंद्रयान - 3 में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रियांशु मिश्रा के पिता विनोद मिश्रा, माता प्रतिभा मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, के जी भट्ट, धनेंद्र तिवारी, साधना राउत , मेहदी हसन सहित बच्चों के अभिभावक , शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आर सी स्कूल की छात्राओं के द्वारा देषभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मंच के माध्यम से अपने अपने विचार किया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ