संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है,आपसी विवाद में एक मजदूर ने अपने साथी मजदूर के ऊपर कन्वेयर बेल्ट कटर से गर्दन में हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है,जिसे प्राथमिक उपचार के गहन उपचार हेतु शहडोल रेफर किया गया है।
उमरिया(करंट न्यूज़)।जिले की ऊर्जा नगरी कभी प्रबंधन की लापरवाही से तो कभी आपसी तकरार से विवादों का अड्डा बनती जा रही है ताजा मामला दो मजदूरों के आपसी से उत्पन्न हुआ है और खून खराबे तक जा पंहुचा है,घटनाक्रम के मुताबिक पावर ठेका कंपनी श्री साईं नारायण कम्पनी के दो मजदूर नागेंद्र पिता जगदीश सिंह रघुवंशी वर्ष निवासी बड़ा छादा थाना नोरोज़ाबाद एवम सुरजीत पिता संजय सिंह रघुवंशी निवासी वार्ड 4 खलौंध थाना पाली पाली में आपसी विवाद हुआ,इस दौरान सुरजीत ने नागेंद्र पर कन्वेयर बेल्ट कटर से गले मे हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से भाग गया,जिसके बाद प्रबंधन ने घायल नागेंद्र को MPEB के ही अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थित को देखते हुए शहडोल के श्री राम हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
SGPTS में दो मजदूरो के बीच हुई खूनी वारदात के बाद पुलिस ने घटना के कारणों की सूक्ष्मता से जांच शुरू की है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ