उमरिया - भारत आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन करनें तथा मतदाता सूची से नाम हटानें का कार्य संबंधित बीएलओं द्वारा घर घर संपर्क कर किया जा रहा है। आयोग के निर्देषानुसार जिले में 12 अगस्त को सभी मतदान केन्द्रों में विशेश शिविर आयोजित कर मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने का कार्य किया गया। मतदान केन्द्रों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद मरकाम , सभी एसडीएम, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर शिविर का जायजा लिया।
जिला मुख्यालय उमरिया में मतदान केंद्र क्रमांक 116 के बीएलओं अनुराधा वर्मा द्वारा शासकीय कालरी स्कूल में षिविर लगाकर मतदाता सूची मे नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधित करने का कार्य किया जा रहा है । उन्होने बताया कि उनके मतदान केंद्र में कुल 831 मतदाता है । अब तक मतदाता सूची में 6 नाम जोड़े गये है । एक मतदाता का नाम संषोधित किया गया है तथा एक मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है। विशेष शिविर में तमन्ना अंसारी का नाम मतदाता सूची मे जोड़ा गया है।
इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 117 के बीएलओं राजेश राय ने बताया कि उनके मतदान केंद्र में 927 मतदाता है। उन्होंने घर घर संपर्क कर 4 मतदाताओ के नाम जोड़े है। 4 मतदाताओं का संषोधन किया गया है तथा 1 मतदाता का नाम, मतदाता सूची में जोड़ा गया है। विशेष शिविर के माध्यम एक मतदाता संगीता विश्वतकर्मा का नाम जोड़ा गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट )
0 टिप्पणियाँ