Ticker

6/recent/ticker-posts

झमाझम बारिश के बीच आमजन का हाल जानने कलेक्टर पहुंचे पाली

 

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली का किया औचक निरीक्षण

उमरिया  - जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद आमजन का हाल जानने कलेक्टर बुध्देश वैद्य ने झमाझम बारिश के बीच जनपद पंचायत पाली का भ्रमण किया, कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाली पहुँच कर आमजन को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली, निरीक्षण के समय ओपीडी में 46 बीमार लोगों व्दारा पंजीयन ओपीडी में कराया गया था। कलेक्टर ने मेडिकल वार्ड में भर्ती ग्राम छांदाकला से आये मरीज सिया राम यादव से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य सेवायें ठीक ढंग से प्राप्त होना बताया। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में औषधि भण्डार कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, प्रसूति कक्ष, एक्स रे कक्ष, मरचुरी आदि का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा ने सिकल सेल जांच की जानकारी से अवगत कराया

 भ्रमण के दौरान एस डी एम टी आर नाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत राजपूत, कार्यपालन यंत्री लो स्वास्थ्य यां एच पी धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर के मेहरा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी आर गायकवाड़, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बी ई ओ श्री राणाप्रताप सिंह तहसीलदार दिलीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी वन उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ