Ticker

6/recent/ticker-posts

19 लाख रुपये की लूट का पुलिस ने किया खुलासा,दोस्त ने रची थी साजिश।


दिन दहाड़े 19लाख 50 हजार की लूट मामले में उज्जैन पुलिस ने किया 72 घण्टो में बड़ा खुलासा,दोस्त ने ही दोस्त को दिया धोखा दो बदमाश हायर कर कार्रवाई बीच रास्ते मे लूट, मुख्य आरोपी गिरफ्त में दो फरार।

उज्जैन।75 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक की आंख में मिर्च डाल दो दिन पहले 19लाख 50 हज़ार की थाना भाटपचलाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशो ने की लूट मामले में एएसपी नितेश भार्गव ने 72घण्टे में खुलासा किया है,पुलिस ने कुल 3 आरोपी चिन्हित किये है 1 गिरफ्तार किया गया व अन्य दोनों चिन्हित आरोपी की तलाश जारी है, एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया की फरयादी का दोस्त हो दुष्मन बन बैठा और बदमाशो को हायर कर वारदात को आज दिलवाया।

एएसपी नितेश भार्गव ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया,फरयादी रिटायर्ड शिक्षक रामचंद्र पिता शोभाराम मदारिया निवासी गांव राजोद अपने साथी नानालाल पिता गणेशलाल धाकड़ के साथ उधारी की 19'50000 राशि चुकाने अपने दामाद भरतलाल पिता नानथुलाल धाकड़ के पास गांव बडगांवा जा रहा था,तभी रास्ते मे थाना भाटपचलाना क्षेत्र में पुलिया के यहां दो बदमाश ने हैलमेट व रेनकोट पहन बाइक से दोनों का पीछा किया और फरयादी की बाइक पर लात मार गिरा दिया व मिर्ची पाउडर डाल कर रूपयों से भरा बैग छीन लिया,सूचना मिलते ही अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 392 में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

दोनों आरोपी चिन्हित कर लिए गए है क्योकि जिसने ये षड्यंत्र रचा वह व्यक्ति फरयादी रामचंद्र का साथी नानालाल ही था शंका होने पर नानालाल का मोबाइल डिटैल चेक किया तो सामने आया की उसी ने पीछे से दो बदमाश बुलाए थे,मुख्य आरोपी नानालाल गिरफ्त में है अब अन्य दोनों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा,आरोपियों के नाम-मुख्य आरोपी नानालाल पिता गेंदालाल धाकड़ निवासी गांव विरपुरा जिला रतलाम गिरफ्त में,आरोपी दशरथ पिता बालाराम धाकड़ निवासी गांव उपलई जिला रतलाम फरार है,आरोपी कैलाश पिता कृष्णगोपाल धाकड़ निवासी गांव उपलाई जिला रतलाम फरार है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ