उमरिया । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने गत दिवस पाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मलिया गुड़ा में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन के तहत बन रही टंकी का निरीक्षण किया। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय ने बताया कि योजना की लागत 142 लाख रुपये है। दो नल कूप सम्पवेल पानी की टंकी सवा दो लाख की एवं 11 किमी पाइप लाइन से 700 घरों में नल से जल देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा में जल जीवन मिशन के तहत नल से जल उपलब्ध कराया जाए, ताकि ग्रामीणो को नल से शुद्ध जल मिल सके ।
निरीक्षण के दौरान एस डी एम टी आर नाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत राजपूत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एच पी धुर्वे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी आर गायकवाड़, ,तहसीलदार दिलीप सोनी, अनुविभागीय अधिकारी वन उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ