Ticker

6/recent/ticker-posts

पाली नगर पालिका में जन जातीय कार्य मंत्री मीना सिंह एवं कलेक्टर ने किया दीन दयाल रसोई का शुभारंभ

 

पांच रूपये में मिल सकेगा भरपेट भोजन

उमरिया ।प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी व्यक्ति भूंखा नही सोएं इसके लिए दीन दयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है। नगर पालिका पाली में राज्य शासन द्वारा दीन दयाल रसोई संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान की उपस्थिति में खाना परोसकर दीन दयाल रसोई का पाली नगर के वार्ड नम्बर 6 में बस स्टैंड के पास दीनदयाल रसोई का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुश्री मीना सिंह ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय की परिकल्पना पर काम करती है, अंत्योदय का तात्पर्य अंतिम छोर के और अंतिम पायदान के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सके, उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से जो लोग शहरों में अपने निजी काम से आते हैं वह महंगी होटल में खाना नहीं खा सकते हैं ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति जब किसी अस्पताल में भर्ती होता है तो उनके परिजनों को भी पांच रूपये में भरपेट भोजन मिल सकेगा । 

      कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि गरीबों के लिए दीन दयाल रसोई सहारा बनेगी । पाली एक नगर पालिका क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपने छोटे छोटे काम के लिए शहर क्षेत्र में आते हैं, और बहुत से ऐसे लोग हैं जो छोटे-मोटे काम करने के लिए शहरों की ओर रुख करते हैं, लेकिन होटल में महंगा भोजन होने के कारण कभी-कभी तो भूखे पेट ही वापस घर चले जाते हैं ऐसी तमाम परिस्थितियों में दीनदयाल रसोई एक मील का पत्थर साबित होगा। 100 -200 की मजदूरी करने वाला यदि खाने में ही खर्च कर देगा तो घर परिवार कैसे चलेगा ऐसी तमाम परिस्थितियों में दीनदयाल रसोई उसके लिए एक सहायक साबित होगी।

    नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान ने कहा कि वार्ड नंबर 6 में दीनदयाल रसोई का शुभारंभ जनजाति कार्य मंत्री मीना सिंह के हाथों हुआ है।  दीनदयाल रसोई के माध्यम से जरूरतमंद लोग जो शहरी क्षेत्र में मजदूरी करने आते हैं, या फिर अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजन ऐसे तमाम जरूरतमंदों को मात्र 5 में भरपेट भोजन दीनदयाल रसोई के माध्यम से मिलेगा।

     शुभारंभ के अवसर पर 5 की रसीद आमजन की काटी गई साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंची जनजाति कार्य मंत्री मीना सिंह ने भी 5 रूपये देकर अपनी रसीद कटवाई और इसी क्रम में कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य सहित नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला प्रधान एवं मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारियों ने पांच 5 की रसीद कटवाकर भोजन किया साथ ही शुभारंभ के दौरान जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह, कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य ने अपने हाथों से आमजन को खाना परोसा।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ