Ticker

6/recent/ticker-posts

महानदी बांध निर्माण को लेकर आक्रोश में हजारों किसान,प्रदर्शन कर निर्माण रोकने की मांग की।


उमरिया में महानदी बांध परियोजना से आक्रोश में हजारों किसान,आधा दर्जन गांवों पर छाया विस्थापन का खतरा,तहसील कार्यालय के सामने बांध के विरोध में किसानों का प्रदर्शन,कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में प्रस्तावित है जलसंसाधन विभाग का महानदी में जलाशय निर्माण।


उमरिया जिले की बिलासपुर तहसील अंतर्गत आधा दर्जन गांबो के हजारों किसानों ने सोमवार को तहसील कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया और कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में जलसंसाधन विभाग द्वारा महानदी में प्रस्तवित जलाशय के निर्माण का विरोध किया है,दरअसल विभाग द्वारा महानदी में जलाशय निर्माण का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा गया और राज्य शासन द्वारा इसके लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है जिसकी जानकारी के बाद किसान आक्रोश में आ गए,दरअसल इस बांध के निर्माण से उमारिया जिले के आधा दर्जन गांव जो कटनी जिले की सीमा हैं जलमग्न हो जायेगें,जिसके कारण किसान परेशान और आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है,

तो खाली हो जाएंगे।

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में जलसंसाधन द्वारा प्रस्तावित महानदी जलाशय परियोजना निर्माण में दोनों जिलों के दर्जन भर गांव जलमग्न हो जाएंगे जिसमे उमारिया जिले के छह गांव भी शामिल हैं जिसे लेकर गांवों के किसान काफी परेशान हैं और बांध निर्माण को रोके जाने की मांग कर रहे हैं।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ