जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के फरार आरोपियो की गिरफ्तारी में उमरिया पुलिस को मिली सफलताथाना चंदिया में दर्ज हत्या का प्रयास जैसे जघन्य प्रकरण में फरार,₹10000 के ईनामी 04 आरोपी गिरफ्तार,थाना मानपुर में दर्ज NDPS एक्ट के प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उमरिया।पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू द्वारा लंबित प्रकरणो के निकाल एवं फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किये गये । उक्त निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु.अधि. पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में उमरिया पुलिस को थाना चंदिया एवं मानपुर के प्रकरणो में महिनो से फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-
थाना चंदिया की घटना के मुताबिक दिनांक 15 जून को एक ही परिवार में खेत में पानी देने की छोटी सी बात को लेकर हुये विवाद में आरोपियों द्वारा फरियादी पक्ष पर टंगिया से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाकर फरार हो गये थे । फरियादिया मरियम बी की रिपोर्ट पर आरोपी सब्बीर खान, ईदू खान, अप्पू खान, राजू खान के विरूद्ध थाना चंदिया में अपराध धारा 294,323,327,307,147,148,149,506,34 ताहि कायम कर विवेचना में लिया गया था,घटना दिनांक से आरोपी फरार थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसी प्रकार मानपुर थाना अंतर्गत दिनांक 05 जून को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मानपुर पुलिस द्वारा NDPS के प्रावधानो के तहत कार्यवाही कर आरोपी सुखबिंदर बैगा एवं श्यामलाल बैगा के कब्जे से 40.96 कि.ग्रा. गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया आरोपियो के बताये अनुसार कि सरस्वती पटेल के कहने पर दमना जाकर लवकेश पटेल से गांजा लाकर सरस्वती पटेल के घर पहुंचाना था । जिस पर चारो आरोपियो के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर छुपने की संभावित सभी जगहो पर रेड कार्यवाही की गई साथ ही उनके सगे संबंधियो से पूछताछ की गई एवं गतिविधियो पर नजर रखी गई,आरोपियों के संबंध में वैज्ञानिक एवं तथ्यात्मक साक्ष्य एकत्रित किये साथ ही मुखबिर तंत्र लगाया गया, पुलिस के द्वारा किया गये अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप थाना चंदिया एवं मानपुर के प्रकरणो में फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में थाना चंदिया से निरीक्षक अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी चंदिया, उनि मनीष सिंह, सउनि धर्मेन्द्र , प्र. आर. दलबीर सिंह एवं थाना मानपुर से उनि सूरज अतुलकर, प्र.आर. अभिषेक मिश्रा, प्र.आर. दादूराम यादव, आर. पवन, आर. अजय जाटव, आर. आदर्श वघेल, आर. लाल बिहारी एवं सायबर सेल से आर. संदीप सिंह का योगदान रहा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर छुपने की संभावित सभी जगहो पर रेड कार्यवाही की गई साथ ही उनके सगे संबंधियो से पूछताछ की गई एवं गतिविधियो पर नजर रखी गई,आरोपियों के संबंध में वैज्ञानिक एवं तथ्यात्मक साक्ष्य एकत्रित किये साथ ही मुखबिर तंत्र लगाया गया, पुलिस के द्वारा किया गये अथक प्रयासो के परिणामस्वरूप थाना चंदिया एवं मानपुर के प्रकरणो में फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- उपरोक्त कार्यवाही में थाना चंदिया से निरीक्षक अरूणा द्विवेदी थाना प्रभारी चंदिया, उनि मनीष सिंह, सउनि धर्मेन्द्र , प्र. आर. दलबीर सिंह एवं थाना मानपुर से उनि सूरज अतुलकर, प्र.आर. अभिषेक मिश्रा, प्र.आर. दादूराम यादव, आर. पवन, आर. अजय जाटव, आर. आदर्श वघेल, आर. लाल बिहारी एवं सायबर सेल से आर. संदीप सिंह का योगदान रहा।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ