Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम उमरिया द्वारा बंदी भाईयों को राखी बांधी गई

 

उमारिया । जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम उमरिया से बी. के. निशा बहन के द्वारा जेल में परिरुद्ध 233 बंदियों को राखी बांधी गई। इस अवसर पर विश्व शांति, विश्व एकता, विश्व बंधुत्व, तथा मौलिक, नैतिक संबंध, की दिशा में ईश्वरीय ज्ञान एवं राज योग की शिक्षा रक्षाबंधन के पावन पर्व दिया गया। बंदियों के नैतिक उत्थान के लिए रक्षाबंधन का अध्यात्मिक रहस्य बताकर राखी बांधी गई। इस अवसर पर बंदियों से नशा नही करने का संकल्प / प्रतिज्ञा दिलाया गया। इस पुण्य कार्य में समाज सेवा के लिए संस्था के एस.एल. राय, ओंकार राय, राजवती , सीता ,निकेता , नीलम अग्रवाल, अंजली , प्रिया साहू ने बंदियों की कलाई में राखी बांध कर सुसज्जित किया गया। इस भावुक क्षण में अनेक बंदियों के आंखों में आंसू थे। अपने परिजन एवं बहनों को याद करके उन्होंने ब्रम्हाकुमारी बहनों से राखी बंधवाकर अत्यंत प्रसन्नचित्त दिखाई दिये।


रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए जेल अधीक्षक डी. के. सारस, जेल उप अधीक्षक एम.एस. मरावी द्वारा समुचित व्यवस्था की गई। जेल में ड्यूटीरत मुख्य प्रहरी एवं प्रहरीगण बंदियों को अनुशासन में रखकर बंदियों को रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करके सक्रिय रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ