विधायक ने पठारी ग्राम में तथा कलेक्टर ने मानपुर जनपद के रायपुर ग्राम में की भागीदारी
भाई बहन के प्रेम का त्योहार है रक्षाबंधन, प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा तथा सम्मान देने के लिए महिला सषिक्तकरण अभियान चला रही है - विधायक
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते में रक्षाबंधन मनाने हेतु अंतरित किए 250 रूपये
जिले की एक लाख 9 हजार लाडली बहनों के खाते में रक्षाबंधन मनाने हेतु 250 रूपये अंतरित हुए
उमरिया . लाड़ली बहना रक्षाबंधन उत्सव की जिले भर मे धूम रही। जिले की सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के वार्ड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लाड़ली बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कई जगह महिलाएं नृत्य करके तो कई जगह गीतों के माध्यमों से खुशियों का इजहार कर रही थी। आपने लाड़ले भाई तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा एवं उनके खुशहाल जीवन की कामना भी कर रही थी। प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में जंबूरी मैदान भोपाल में आयोजित किया गया था, जिसका लाईव प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डो में देखा एवं सुना गया।
प्रदेश सरकार महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु संकल्पित है। महिलाओं को सषक्त बनाने हेतु सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बेटियों को स्थानीय निकायों में आरक्षण , शासकीय नौकरियों में आरक्षण , महिलाओं के साथ गलत निगाह रखने वाले लोगों पर कार्यवाही के प्रावधान सरकार बनाकर क्रियान्वित कर रही है। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर की लाड़ली बहनों को भाई बहन के प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन को खुषी से मनाने के लिए 250 रूपये का उपहार दिया है। यह विचार बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक षिवनारायण सिंह ने जनपद पंचायत करकेली की ग्राम पंचायत पंचायत पठारी में आयोजित लाड़ली बहना रक्षाबंधन उत्सव के अवसर पर व्यक्त किए । इस अवसर पर उन्होंने सभी बहनें खुषियां मनाएं । उन्होंने जिले की सभी बहनांे को रक्षाबंधन का त्योहार की अग्रिम बधाईयां दी तथा उनके सुखी एवं खुशहाल जीवन की कामना की। जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी उपस्थित रहीं ं।
मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रायपुर में कलेक्टर बुध्देष कुमार वैद्य के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बहनों ने कलेक्टर ने राखी बांधी। इस अवसर पर लाडली बहनों ने मंगल गीत का गायन किया तथा बच्चों ने खुषी का इजहार करने के लिए नृत्य की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, सीईओ जनपद पंचायत राजेंद्र शुक्ला, जिला समन्वयक एन आर एल एम प्रमोद शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह कुषराम, सीडीपीओ , जनपद सदस्य, आस पास के ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें , गणमान्य नागरिक , जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्राम सेमरिया की शिव शक्ति स्व सहायता समूह की बहन मनीषा चौधरी ने स्व निर्मित राखी कलेक्टर की कलाईयों में बांधी। इसी तरह पाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बकेली में लाड़ली बहना योजना के तहत जनपद स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ