Ticker

6/recent/ticker-posts

भारी बारिश से हाई अलर्ट,खोले गए जोहिला बांध के गेट।

उमरिया में भारी बारिश से उफान पर नदी नाले,पुल पुलियों के ऊपर बह रहा पानी,कई गांव का संपर्क टूट गया है,वहीं अत्यधिक जल भराव के कारण जोहिला डैम के चारो गेट खोल दिये गए हैं।

उमरिया। जिले में बीते 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और पुल पुलिया में अत्यधिक जलभराव के कारण कई गांव का संपर्क और आवागमन टूट गया है जिला मुख्यालय से होकर बहने वाली उमरार नदी के बाहों में तेजी आने से टट्टी इलाकों के रहवासियों के लिए खतरा उत्पन्न हुआ है वही जिला प्रशासन के द्वारा बारिश की स्थिति को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है और तटवर्ती इलाकों के रहवासियों सहित दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने मजिस्ट्रियल रैंक के अधिकारियों की मॉनिटरिंग के लिए ड्यूटी लगाई है और किसी प्रकार की आपदा की स्थिति में कंट्रोल रूम का नंबर संपर्क के लिए जारी किया गया है बता दे बीते मंगलवार की शाम से जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है जिससे आम जनजीवन तो अस्त व्यस्त है।

खोले गए जोहिला डैम के चारो गेट।
देखें वीडियो-



जिले के संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में भारी बारिश के कारण जोहिला डैम के चार गेट को खोल दिया गया है, जहा 2-2 मीटर खोलकर पानी छोड़ा गया है,दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले का है जहां जोहिला डैम के गेट खोल दिए गए हैं जिसकी वजह से आसपास के क्षेत्र के लोगों को पर्यटन जैसी सुविधाएं यहां मिल रही हैं इसे देखने के लिए दूरदराज से लोग भी आ रहे हैं।  आपको बता दें कि जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर है।और संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम में भी पानी की आवक होने के कारण जोहिला डैम के चार गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।

वही मिली जानकारी के अनुसार जोहिला डैम के 4 गेट को 2-2 मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जहा जिले में पिछले 24 घंटों में 87.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जहा संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधिकारी एच एस नामदेव ने बताया कि डैम के चार गेट खोले गए हैं। जहा सभी गेट 22 मीटर खोलकर पानी को छोड़ा जा रहा है। 1133 क्विक पर सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ