एसपी बनी शिक्षक, कलेक्टर एवं एसडीएम बनें विद्यार्थी
उमरिया । शासकीय शालाओं के नियमित संचालन, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, पाठ्य पुस्तयक का वितरण, गणवेश वितरण, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लेने तथा शैक्षणिक गुणवत्ता, परखने औचक रूप से कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य , पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू तथा एसडीएम टी आर नाग उमरिया जिले के सीमांत ग्राम मेंढ़की पहुंचे । उन्होने शाला में पहुंचकर विद्यार्थियों से शाला के संचालन , मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं नियमित वितरण की जानकारी ली । विद्यार्थियों से पिकाक (मोर) की अंग्रेजी में स्पेलिंग ब्लैकबोर्ड में लिखाकर शैक्षणिक गुणवत्ता की जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने स्कूल में शिक्षक का रोल निभाते हुए विद्यार्थियों को नियमित स्कूल आने , साफ सफाई रखने, शिक्षकों के निर्देशों का पालन करनें, अपने से बड़ो का आदर करने, बूढ़े बुजुर्ग लोगों की मदद करने तथा स्कूल में दिए जाने वाले होमवर्क का अभ्यास करने की समझाईश दी। पुलिस अधीक्षक जब शिक्षक की भूमिका निभा रही थी , तो कलेक्टर एवं एसडीएम पाली विद्यार्थियों के साथ बैठकर उनकी बातों का अनुशरण कर रहे थे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ