विजेता टीम को एवं उनके खिलाडियों को वितरित किए पुरस्कार
उमरिया .खेल से शरीर एवं बुध्दि मजबूत होती है । खेल जीवन में अनुशासित रहने की शिक्षा देते है। आज खेल आजीविका का साधन बन गए है । केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार खिलाडि़यों की सुविधाओ में वृध्दि , खेल पुरस्कार , प्रशिक्षण तथा छात्रवृत्ति दे रही है । गांव गांव खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है । शासकीय नौकरियों में भी खिलाडियों को अवसर दिए जा रहे है । खेल युवाओं को विभिन्न व्यसनों से दूर रखते है । सरकार की मंशा अनुसार गांव गांव में स्कूलों में , वार्ड और मोहल्लों में युवाओं को खेलो से जोडकर उन्हें अनुशासित एवं सुशिक्षित बनानें का कार्य अभिभावक करें । यह विचार प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नगर पालिका पाली कप फुटबाल क्रांति प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किए । नगर पालिका पाली फुटबाल क्रांति प्रतियोगिता 2013 में वार्ड नंबर 13 की टीम विजेता रही जिसे 21 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी तथा वार्ड नंबर 11 की टीम उप विजेता रही जिसे 11 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी प्रदान की गई ।
कलेक्टंर बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा कि शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति अब जन आंदोलन बन चुकी है , जिसकी चर्चा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात में तो की ही है अब पूरे देश एवं अन्य राज्यों से भी लोग इसका अध्ययन करने के लिए संभाग के तीनों जिलों का दौरा कर रहे है । आपनें उपस्थित जनों से आग्रह किया कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी जीवन में उतना ही महत्व है । सभी अभिभावक अपने बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्सामहित करें तथा देश को अनुशासित पीढ़ी प्रदान करें।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शंकुतला प्रधान ने फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी तथा कहा कि विजेता टीम बधाई की पात्र है जो टीमें इस बार नही जीत पाई है वे कड़ी मेहनत करके अगले वर्ष की प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाएं । कार्यक्रम में अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम, एसडीएम टी आर नाग, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह, तहसीलदार दिलीप सोनी, सभी वार्डाे के पार्षद , गणमान्य नागरिक , खेल प्रेमी लोग , पत्रकार तथा खिलाडी उपस्थित रहे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ