Ticker

6/recent/ticker-posts

मामा ने दिए पंख, पंखों से छू सकते है आसमान की उंचाइयां

 

सामुदायिक भवन उमरिया में जिला स्तरीय स्वारोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम संपन्न

युवा नौकरी मांगने वाले नही, बल्कि देने वाले बनें - विधायक बांधवगढ

उमरिया । मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना से युवाओं को प्रशिक्षण, नौकरी तथा 8 से 10 हजार रूपये तक का स्टायपेण्ड मिल रहा है । शिक्षा प्राप्त करने के बाद प्राइवेट कंपनियों में युवाओं को सेवा देने का अवसर इसलिए नही प्राप्त हो पा रहा था कि उनके पास अनुभव का प्रमाण पत्र नही होता  था । प्रदेश के मुख्यामंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से युवाओं को पंख दिए है । अब युवा आसमान की उंचाइयों को छू सकता है । इस योजना में युवाओं के प्रशिक्षण , नौकरी तथा 8 से 10 हजार तक स्टायपेण्ड की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शिवनारायण सिंह ने सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेला  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। 

   उन्होने कहा कि मप्र शासन द्वारा विभिन हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । युवा इन योजनाओं का लाभ लेकर अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करें एवं युवा नौकरी मांगने वाले नही बल्कि देने वाले बनें ।  उन्होने कहा कि स्वरोजगार के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुद्रा योजना एवं मप्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । उन्होने अपील करते हुए कहा कि आगें आकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें एवं दूसरों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करें । इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिले से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्यि में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखा एवं सुना गया । 

   कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्व्जलन के साथ किया गया । इस अवसर पर कमल सिंह, शैलेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, एलडीएम डा. तरूण सिंह, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन प्रमोद शुक्ला , माधुरी शुक्ला, कामना त्रिपाठी,  सिटी मैनेजर श्रवण पटेल, शाईद मंसूरी सहित हितग्राही उपस्थित रहे । 

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि स्व रोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्त अधिक से अधिक युवाओ को स्वरोजगार की गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आत्मदनिर्भर बनाना है । उन्होने कहा कि जिले मे 80 हजार स्व सहायता समूह की दीदीयों के द्वारा विभिन्न गतिविधियों को संचालन किया जा रहा है । इसी तरह कुछ दीदीयो के द्वारा बांधवगढ टाईगर रिजर्व में गाईड के रूप में कार्य किया जा रहा है । उन्होने उपस्थित जन समूह से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ उठाए।

     कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य विभिन्न स्व रोजगार योजनाओ का लाभ एक मंच से उपलब्ध कराना है । मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत 291 इकाइयो ने अपना पंजीयन पोर्टल कराया है , जिसमें 152 आवेदकों ने अपना पंजीयन विभिन्न गतिविधियो के लिए करा लिया है.

हितलाभों का किया गया वितरण

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र केंद्र दिनेश मर्सकोले ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 5 हितग्राहियों को 7.50लाख रुपये का हितलाभ वितरित किया गया है। इसी तरह ऐसे प्रकरण जिनमे स्वीकृति हो चुकी है एवं वितरण पत्र वितरित किया जाना है, उनमें 27 हितग्राहियों को 68.05 लाख रुपये के प्रकरण शामिल  है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ