Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चंदिया तहसील के क्रिटिकल एवं वर्नरेबल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण


मतदान केंद्रों में बिजली, शौचालय, रैम्प, खिड़की दरवाजो को दुरुस्त करने के दिये निर्देश

उमारिया ।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने संयुक्त रूप से चंदिया तहसील के विभिन्न वर्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने चंदिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 34 एवं 35, ग्राम पंचायत अखडार मतदान केंद्र क्रमांक 65, माध्यमिक शाला ओबरा मतदान केंद्र क्रमांक 72, शा. पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर मतदान केंद्र क्रमांक 77, शा0 माध्यमिक विद्यालय निगहरी मतदान केंद्र क्रमांक 91, कौडिया के मतदान केंद्र क्रमांक 56, 57, प्राथमिक शाला अखडार  मतदान  केंद्र क्रमांक 66 के साथ मतदान केंद्र सलैया, तामान्नारा , चंदवार का निरीक्षण किया । उन्होनो कहा कि समस्त मतदान केंद्रो में बिजली व्यवस्था, शौचालय रैम्प की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था  दुरुस्त कर ली जाए, इसके साथ ही जिन मतदान केंद्रों में खिड़की , दरवाजे दुरुस्त नही है, उन्हें ठीक कराने की बात कही । अपने निरीक्षण के दौरान जर्जर हालत में पड़े भवनों को डिसमेंटल करने की कार्यवाही हेतु तहसीलदार चंदिया को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान आपने मतदाताओं से बातचीत करते हुए मतदान के महत्व को समझाया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना चंदिया का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने रिकार्ड रूम, थाना में आने वाले केसों, मतदान के पूर्व होने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।

    निरीक्षण के दौरान एस डी एम बाँधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल, तहसीलदार बिलासपुर आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार , नगर निरीक्षक चंदिया मंजू शर्मा, पटवारी, सम्बंधित मतदान केंद्रों के बी एल ओ उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ