जिले में वर्षा से सुख रही फसलों को बचाने नागरिको ने अनोखे टोटके का सहारा लिया है,नदी से मानव श्रृंखला बनाते हुए शिव मंदिर के गृभगृह को जल से भर दिया है,पढिये ईश्वरीय आस्था की अद्भुत कहानी।
आगरमालवा।जिले में बीते कई दिनों से वरुण भगवान की नाराजगी चल रही है,वर्षा न होने से जहां तापमान प्रतिकूल बना हुआ है वहीं खेतों में खड़ी फसल सूखने की कगार पर पंहुच गई है,लोगों ने इस दैवीय आपदा की घड़ी में भगवान भोलेनाथ को खुश करके वर्षा कराने की जुगत लगाई है,नागरिकों ने नदी से शिवमंदिर तक मानव श्रृंखला बनाई और नदी का जल कलशों में भरकर एक दूसरे के हाथों से गर्भ गृह में उड़ेलना शुरू किया देखते ही देखते पूरा गृभगृह जलमग्न हो गया और भगवान शिव की मूर्ति भी जल मग्न हो है,
देखें वीडियो-
प्राकृतिक आपदा से निपटने की ईश्वरीय आस्था की यह रीति हमारे देश मे सनातन काल से चली है जो आज भी विद्यमान है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
बारिश के लिए ग्रामीणों ने लिया टोटकों का सहारा, बारिश की लंबी खेंच से परेशान ग्रामीणों ने मन्दिर का गर्भगृह किया जलमग्न, नदी से मानव श्रंखला बनाकर शिवलिंग किया जलमग्न, ग्राम गाता नेवरी में सिधेश्वर महादेव मंदिर में पुजन कर गृभगृह किया जलमग्न,
0 टिप्पणियाँ