Ticker

6/recent/ticker-posts

38 किलो गांजा के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार,थाना कोतवाली की कार्यवाही।


विदिशा।विदिशा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजे की खेप ले जाते हुए तश्कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है,घटना के मुताबिक
शनिवार-रविवार की की दरम्यानी रात को कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर सूचना से जानकारी प्राप्त हुई कि सांची उदयगिरी बायपास से बासोदा तरफ 2 फोर व्हीलर कार से कुछ लोग अधिक मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं सूचना की तस्दीक पर थाना कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह द्वारा पुलिस टीम को रवाना किया गया मुखबिर बताए स्थान पर पहुंचे जो उदयगिरी पेट्रोल पंप से कुछ दूर आगे नाकाबंदी कर उक्त दोनों फोर व्हीलर कार को रोककर तलाशी ली गई जिसमे 38 किलो 200 ग्राम गांजा पाया गया जो विधिवत कार्रवाई कर आरोपी सेवक पिता मदनलाल उम्र 38 साल निवासी संध्या रोड पिपरिया होशंगाबाद, शैलेश पुरी गोस्वामी उर्फ पप्पू पिता शंकर पूरी उम्र 54 साल निवासी संध्या रोड थाना पिपरिया होशंगाबाद, सेवक गुप्ता पिता राजेश गुप्ता उम्र 21 साल निवासी पेट्रोल टैंक के पास खरगोन थाना बरेली रायसेन एवं अभिषेक राय पिता राजेश उर्फ कल्लू राय उम्र 31 साल निवासी खरगोन थाना बरेली जिला रायसेन को थाने लेकर आए एवं प्रकरण दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा बताया गया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक शुक्ला जी के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ के कारोबारियों के विरुद्ध थाना स्तर पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

स्विफ्ट कार में कर रहे थे तश्करी

थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया है कि,आरोपियों के द्वारा दो अलग अलग रंग की स्विफ्ट कार से गांजे की तश्करी की जा रही थी कार्यवाही में 38 किलो 200 ग्राम गांजा,एक लाल कलर की मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार, एक सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट कार कुल कीमती करीब 15,00,000 रुपए की जब्ती की गई है।

ये रहे शामिल

थाना प्रभारी कोतवाली आशुतोष सिंह,एसआई लाल बहादुर सिंह,साइबर सेल उप निरीक्षक वीरेंद्र पाल,प्रधान आरक्षक साइबर सेल पवन जैन, प्रधान आरक्षक राकेश लोधी,प्रआर संजय दांगी, प्रआर हरवेन्द्र सिसोदिया,आरक्षक सचिन सोनी, आरक्षक आकाश राणा,आरक्षक अभिषेक बघेल, आरक्षक होम सिंह,आरक्षक गौरव तिवारी, आरक्षक सतेंद्र रावत ,गोलू रघुवंशी का विशेष योगदान रहा ।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ