Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम देवरा एवं ग्राम बरहटा पहुंचकर पूर्व सांसद ज्ञान सिंह एवं कलेक्टर ने श्रद्धांजलि अर्पित की

 


उमरिया ।  मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम देश की आजादी एवं सुरक्षा में बलिदान देने वाले अमर शहीद सेनानियों के याद करने तथा उन्हें नमन करनें का कार्यक्रम है। इन बलिदानियों के त्याग और तपस्या से मातृभूमि को स्वतंत्रता मिली है और देश के गौरव को बढ़ाने तथा देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। यह विचार पूर्व सांसद ज्ञान सिंह ने ग्राम पंचायत बरहटा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । बरहटा में अमर शहीद सीताराम रघुवंशी एवं ग्राम देवरा में अमर शहीद भूप सिंह के परिवार जनों से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर शहीदों के नाम से षिलालेख का अनावरण भी किया गया। 

 कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बलिदानियो के नाम भेजे गये संदेश का वाचन करते हुए कहा कि एक एक दिन समय का प्रत्येक क्षण , जीवन का प्रत्येक कण मातृ भूमि के लिए जीना और सभी आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर तिरंगा यात्रा निकालकर तिरंगा की आन बान और शान की रक्षा करने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश द्विवेदी, शहीदो के परिवार जन, पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन , आजीविका परियोजना के जिला समन्वयक प्रमोद कुमार शुक्ला सहित नगर निरीक्षक चंदिया अरूणा द्विवेदी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार तथा  स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट

)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ