Ticker

6/recent/ticker-posts

जिले को अपराधमुक्त बनाना पहला लक्ष्य,नवागत एसपी निवेदिता नायडू ने किया पदभार ग्रहण।



उमरिया (करंट न्यूज़)। जिले की नवागत पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने उमरिया जिले के पुलिस अधीक्षक का कार्य भार ग्रहण कर लिया है बता दें निवेदिता नायडू भारतीय प्रषासनिक सेवा की 2016 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी है,सेवा की शुरूआत इंदौर से की है,प्रषिक्षु आफीसर के रूप में विष्व विद्यालय ग्वालियर में सीएसपी ,एडीषनल एसपी भोपाल तथा कमाण्डेंट 25 वीं बटालियन भोपाल एवं मण्डला में अपनी सेवाएं दी है।  उन्होने बताया कि उनकी प्राथमिकता संवेदनषील पुलिसिंग महिला आपराधन पर त्वरित कार्यवाही ,महिला सषक्तिकरण, सायबर आपराध पर प्रमुख तथा जागरूकता है,नवागत एसपी ने जिले को अपराध मुक्त बनाने की बात कही है।


सुनिए क्या कहा एसपी ने-

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ