Ticker

6/recent/ticker-posts

आठ माह में 8 बाघों की मौत,फिर हुई एक बाघ की मौत।


बांधवगढ़ टाइगर रिसर्व में फिर हुई बाघ की मौत,मानपुर बफर रेंज पटेहरा के जंगल मामला,वर्ष 2023 में अब तक हुई आठ बाघों की मौत।


उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में रविवार को एक मादा बाघिन की मौत हुई है,घटना टाइगर रिसर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र अंतर्गत पटेहरा बीट के जंगल की है,जहां झाड़ियों में बाघ का शव ग्रामीणों ने देखा और प्रबंधन को सूचना दी है जानकारी के पार्क के उच्च अधिकारी डॉग स्कॉयड और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पंहुचे हैं और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है,पार्क के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया है कि मृत बाघिन की मौत बाघों की आपसी लड़ाई में होने की संभावना है बाघिन की उम्र चार वर्ष के आसपास है।

उमरिया-बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई है। टाइगर रिजर्व में सांदिग्ध स्थिति में नर बाघ का शव मिला है‌। जानकारी लगते बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र के पटेहरा बीट के कक्ष क्रमांक पी एफ 641 मे सांदिग्ध परिस्थिति में नर‌ बाघ के 100 मिलने से पूरे बांधों का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सनसनी मच गई और जानकारी लगते ही मानपुर परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुड़ गई वही मौके पर अधिकारी भी पहुंचे जो लगातार क्षेत्र की गस्ती कर मौत के कारण को जानने में जुटे हुए हैं।

--आपसी संघर्ष में हुई मौत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर परिक्षेत्र के पटेहरा बीट में दो टाइगर बाघों के आपकी संघर्ष की आवाज ग्रामीण तक पहुंची। जिसके बाद ग्रामीणों ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन को सूचना दी।और बांधवगढ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने गश्त शुरू कर दी। जिसमें बाघ का शव मिला।

आठ माह में आठ बाघों की मौत

बता दें वाघवगढ़ टाइगर रिसर्व में जनवरी 2023 से अब तक महज आठ माह में आठ बाघों की मौत हो चुकी हैं बाघों की इतनी बड़ी संख्या में मौत पार्क प्रबंधन के वन्य जीव सरंक्षण को लेकर बड़े सवाल खड़े करते हैं।

--इनका कहना है

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक सुधीर मिश्रा ने बताया कि पता मानपुर और पाटौर परिक्षेत्र की सीमा में पटेहरा बीट में बाघ का शव मिला है।दो बाघों  की आपसी  लड़ाई की आवाज भी ग्रामीणों ने सुनी है।इसके बाद हमने क्षेत्र में अगस्त शुरू की और बाघ का शव मिला है,जांच की जा रही है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ