Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वीप अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम रायपुर में ग्रामीणों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

 

उमरिया।  मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप अभियान के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रायपुर में मतदाताओं को आगामी दिनो में होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या  में मतदान करने की शपथ दिलाई । 

    उन्होने कहा कि  मतदान हमारा अधिकार ही नही कर्तव्य भी है ।  मतदाता मतदान के माध्यम से अपनी सहभागिता निभाता है। हमे जाति, धर्म, लालच एवं भय छोड़कर मतदान अवश्य करना चाहिये। सभी लोग स्वयं तो मतदान करे ही अपने परिवार, रिस्तेदारो एवं पड़ोसियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करे। जिनके नाम नही जुड़े है वे जुड़वाएं। वर्तमान में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है । सभी युवा अपना स्वयं का नाम तो मतदाता सूची में जुड़वाएं ही साथ ही अपने माता, पिता पड़ोसी तथा गांव के लोगो के भी मदद करे। ऐसे लोग जो गांव में नही रह रहे है या मृत हो चुके है , उनके नाम मतदाता सूची से हटवाएं । आवश्यकतानुसार संशोधन भी करा सकते है।

हम भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ