Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय पर्यटको की सफारी दुगुनी करने का प्रस्ताव,आक्रोश में पर्यटन लाबी।


बाँधवगढ टाइगर रिसर्व सहित पूरे MP में भारतीय पर्यटकों की सफारी दर में वृद्धि के प्रस्ताव से आक्रोश में पर्यटन लाबी से जुड़े लोग,होटल रिसोर्ट एसोसिएशन ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बढ़ी हुई दर वापस करने उठाई मांग।


उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व सहित पूरे मध्यप्रदेश में आगामी पर्यटन सत्र के लिए भारतीय पर्यटकों की सफारी की दर में प्रबंधन के द्वारा 40 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है ,जिसको लेकर पर्यटन लाबी से जुड़े लोगों में आक्रोश है,लोगों का मानना है कि इससे देशी पर्यटन प्रभावित होगा और कोरोना काल के बाद जो पर्यटन के क्षेत्र में तेजी आई थी वह कम हो जाएगी और पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लग सकता है, वन विभाग मध्यप्रदेश  द्वारा प्रस्तावित नई दरों में प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्वो की सफारी में वृद्धि की गई है अब भारतीय पर्यटकों के लिए एक जिप्सी में जहां सफारी में  6500 रुपये खर्च करने होते थे लेकिन बढ़ी हुई दर में यह रकम दस हजार के पार चली जाएगी जो भारतीय पर्यटको के लिए एक बड़ी रकम होगी,




इसी प्रकार फूल डे की सफारी में जहां पर्यटको को की दर भी 80 हजार देना पड़ता था वह रकम भी बढ़कर से एक लाख रुपये के ऊपर हो जाएगी,सबसे खास बात यह कि सफारी की दरों में कवर भारतीय पर्यटको के लिए बढ़ाई गई हैं,जिससे देश के प्रधानमंत्री का लोकल फ़ॉर वोकल अभियान भी प्रभावित होगा,पर्यटन लाबी से जुड़े होटल और रिसॉर्ट एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बढ़ी हुई दरों को वापस किये जाने की मांग की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ