चकमा दे रहा बाघ।
पार्क प्रबंधन की सबसे एक्सपर्ट टीम बाघ को नियंत्रित कर रेस्क्यू कार्य मे जुटी है,एसडीओ दो रेंजर,वन्य जीव विशेषज्ञ चिकित्सक के अलावा,बीटवॉर्ड,डिप्टी और सुरक्षा श्रमिको का दल हाथियों की मदद से बाघ को खोजने में जुटा है,मानपुर बफर के बिजौरी गांव के समीप खोली के जंगल मे बाघ की लोकेशन मिल रही है लेकिन इलाके में घनी झाड़ियां और सर्वाधिक नाले होने से रेस्क्यू संभव नही हो पा रहा है।
बाघ हुआ आतंकी।
मानपुर बफर परिक्षेत्र के मझखेता,मढ़उ,दमना,बड़खेरा सहित आधा दर्जन गांबो में इस बाघ की दहशत बनी हुई है,आतंकी बाघ ने तीन माह के भीतर पांच लोगों को हमला कर मौत के घाट उतार दिया है,वहीं दो अन्य इसके हमले से गंभीर घायल हुए हैं।
शीघ्र करंगे रेस्क्यू
टाइगर रिसर्व के संयुक्त संचालक लवित भारती में बताया है कि आतंकी बाघ को रेस्क्यू करने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है पार्क की स्पेशल और एक्सपर्ट टीम इस काम जुटी है शीघ्र ही बाघ को रेस्क्यू कर बाड़े में छोड़ा जाएगा
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ