Ticker

6/recent/ticker-posts

सुप्रसिद्ध नाट्य सम्राट भिखारी ठाकुर की स्मृति में भिखारी ठाकुर स्मृति दो दिवसीय नाट्य समारोह प्रारंभ

 

उमरिया -जिला मुख्यालय उमरिया के सिंधी धर्मशाला में मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल का प्रतिष्ठा आयोजन, जिसमें स्थानीय प्रशासन एवं क्षेत्रीय समन्वयक संदेश नाट्य मंच (रंग मंडल) के सहयोग से सुप्रसिद्ध नाट्य सम्राट भिखारी ठाकुर की स्मृति में, भिखारी ठाकुर नाट्य समारोह आयोजित किया गया।

 कार्यक्रम के शुभारंभ में अनुजा पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत ,  विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह , कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, शम्भूलाल खट्टर, आभा निगम, धनुषधारी सिंह एवं संस्कृति विभाग भोपाल से महेश शर्मा कार्यक्रम अधिकारी, बुद्धि प्रकाश द्विवेदी, मुकेश श्रीवास्तव, कुशवाहा एवं संदेश नाट्य मंच (रंगमण्डल) उमरिया के वरिष्ठ रंगकर्मी पंकज दुबे, दीपम दर्दवंशी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

 विदित हो कि जिला उमरिया सांस्कृतिक कार्यक्रमांे विशेष तौर पर रंगमंच के प्रति विशेष तौर पर सक्रिय एवं पूरी विध्य में आधुनिक रंगमंच की शुरूआत के लिए जाना जाता है। यहॉ संदेश नाट्य मंच (रंग मंडल) के तत्वाधान में कई राष्ट्रीय नाट्य कार्यशालाएं एवं कई राष्ट्रीय नाट्य समारोह आयोजित हो चुके हैं और आगे भी लगातार सम्पन्न होते रहेंगे।

कार्यक्रम की शुरूआत के पहले दिवस नाटक ‘‘बेटी वियोग’’ स्वर रंगमण्डल संस्था, अरवल बिहार की टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसके निर्देशक मोहम्मद जानी थे। इस संगीतमय मनमोहक लोक प्रस्तुति ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नाटक के माध्यम से समाज में ब्याप्त विसंगतियों को उजागर किया गया जो दर्शकों को भीतर तक झकझोर कर रख दिया। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ