उमरिया।जिले के सरकारी शिक्षण संस्थानों में प्रबंधन की लापरवाही के कारण पैदा हुई लापरवाही के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय का घेराव किया और कार्यलय के बाहर ताला जड़कर प्रदर्शन करने लगे,मौजद विद्यार्थियों में आरोप लगाया कि कई विद्यालयों में शिक्षक समय से नही आते,स्कूल भवन जर्जर है सुधार नही किया जा रहा और कई छात्रावासों में विद्यार्थियों के लिए भोजन लाइट का प्रबंध नही है,छात्र नेता गोविंद द्विवेदी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा बीते कई माह से जिला अधिकरी के माध्यम से स्कूलों में व्याप्त समस्यायों के निराकरण की पहल की गई लेकिन समाधान न होने से प्रदर्शन का रास्ता अपनाया गया है,एबीवीपी के प्रदर्शन से घबराए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने छात्रों को सप्ताह भर के भीतर सभी समस्यायों के निराकरण का भरोसा दिया जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन बंद किया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ