बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मझखेता में पार्क प्रबंधन के खिलाफ चल रहा ग्रामीणों का प्रदर्शन मंत्री और कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद समाप्त,मृतक के परिजन को आठ लाख रुपए मुआवजा,पत्नी को पार्क में नौकरी और गांव के बाहर तार फेंसिंग की शर्त पर माने ग्रामीण,बाघ के हमले से चरवाहे की मौत के बाद आक्रोशित थे ग्रामीण।
उमारिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में पार्क प्रबंधन के खिलाफ बाघ के हमले से मृत युवक का शव जंगल मे रखकर बैठे हजारों ग्रामीणों ने जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह एवं कलेक्टर बुद्धेश वैद्य की समझाइश पर अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है,वहीं मृतक राजबहोर का पीएम कराया जा कर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है,बता दें गुरुवार की शाम बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र के मझखेता गांव में आतंकी बाघ ने जंगल मे मवेशी चराने गये चरवाहे के ऊपर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था जिसके बाद मझखेता सहित पार्क सीमा से लगे आधा दर्जन गांबो के हजारों ग्रामीण प्रबंधन के खिलाफ घटनास्थल पर ही शव रखकर धरने पर बैठ गए ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजे की मांग,गांव के चारो ओर तार फेंसिंग,आतंकी बाघ को हटाने सहित कई मांगे रखी थी,प्रशासन की समझाइश के बाद जब ग्रामीण नही माने तो क्षेत्रीय विधायक एवं जनजतीय कार्य मंत्री मीना सहित कलेक्टर एवं एसपी निवेदिता नायडू मौके पर पंहुचे और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए सभी मांगो को पूरा कराने का भरोसा दिया ग्रामीणों की मांग थी कि आतंकी बाघ को तत्काल इस क्षेत्र से हटाया जाए,गांव के चारो ओर तार फेंसिंग कराई जाए,मृतक की पत्नी को नौकरी एवं मुआवजा दिया जाय,इस सभी मांगो को मंत्री एवं कलेक्टर की मौजूदगी में स्वीकार कर लिया गया, जिसके बाद मृतक का पीएम संभव हुआ और ग्रामीण माने,जनजातीय कार्य मंत्री ने इस दौरान पार्क प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई और गांव के आसपास हाथियों के दल से सतत निगरानी के निर्देश दिए हैं,बता दें टाइगर रिसर्व के इसी इलाके में बाघ के हमले से तीन माह के भीतर पांच घटनाएं हुई हैं जिसमे तीन आदिवासी युवकों की मौत हो गई है।
पार्क प्रबंधन के प्रति आक्रोश।
मानपुर बफर क्षेत्र में पार्क प्रबंधन की कार्यशैली से ग्रामीण काफी आकोषित नजर आए,ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वे पार्क सीमा से लगे गांवों में रहते हैं जंगल से उनकी आजीविका जुड़ी है प्रबंधन के लोग कभी इस ओर झांकने नही आते,बाघ सहित अन्य हिंसक वन्य जीव लगातार ग्रामीणों को क्षति पंहुचाते हैं लेकिन ग्रामीणों की सुनवाई नही होती है।
24 घंटे के भीतर हटाया जाएगा आतंकी बाघ।
मौके पर पंहुचे टाइगर रिसर्व के संयुक्त संचालक लवित भारती ने बताया है,ग्रामीणों के ऊपर हमलावर बाघ को चिन्हित कर लिया गया है और 24 घंटे के भीतर उसे रेस्क्यू कर यहां से बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा,साथ ही मझखेता सहित पार्क सीमा से लगे गांबो में 15 फुट ऊंची तार फेंसिंग कराई जाएगी ताकि हिंसक वन्य जीवों का गांवों के आसपास प्रवेश रोका जा सके।
ये रहे मौजूद,
ग्रामीणों के प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में जनसमूह तो मौजुद ही रहा इसके अलावा इस प्रदर्शन को राजनीतिक रंग देने की भी खूब कोशिशें हुई हैं,जिसमे सबसे आगे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एकता परिषद सहित कांग्रेस के लोग शामिल थे,इस दौरान गोंडवाना के प्रदेश अध्यक्ष सहित, एकता परिषद के जिला अध्यक्ष कमलभान सिंह,कांग्रेस नेता तिलकराज सिंह,रोशनी सिंह,रामकिशोर चतुर्वेदी,मनोज द्विवेदी,रामनरेश सिंह,पंकज गौतम भाजपा नेता रमेश मिश्रा,हरीश विश्वकर्मा,अरुण त्रिपाठी बालकदास पटेल सहित एसडीएम मानपुर,तहसीलदार,एसडीओपी,टीआई मानपुर सहित भारी संख्या में पुलिस एवं प्रशासन के लोग मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ