भिम्माडोगरी, अमिलिहा, चांदपुर, बाघलबहरा, बाघान्नारा, पनवारी, कांचोदर आमगार, गिठौरी, घुनघुटी में हुआ स्वागत
उमरिया।सामाजिक समरसता को बढ़ाने के लिए स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। भारत की सनातन संस्कृति प्राणी मात्र के कल्याण और सद्भाव बनाने वाली संस्कृति है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित की गई स्नेह यात्रा भी उसी सनातन संस्कृति की परंपरा है। उक्त आशय के विचार साधवी शिरोमणि ने भिम्माडोगरी ग्राम में स्नेेह यात्रा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया । उसके बाद यह स्नेह यात्रा अमिलिहा, चांदपुर, बाघलबहरा, बाघान्नारा, पनवारी, कांचोदर आमगार, गिठौरी, घुनघुटी पहुंची जहां जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।
सामाजिक समरसता सामाजिक सद्भाव एकता अखंडता भेदभाव रहित समाज की स्थापना के लिये साध्वी जी ने सभी ग्राम वासियों से कहा कि सभी अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, नियमित रूप से स्कूल भेजें, अपने घर के आसपास साफ- सफाई एवं स्वच्छता रखें, जिस भी आराध्य को हम पूजते हैं, प्रतिदिन उनका पूजन करें एवं अपने आस्था के जो केंद्र हैं उनका ध्यान रखें। सभी मिलकर नशामुक्त समाज का निर्माण करें। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्ययक रविन्द्र शुक्ला, खण्ड समन्वसक, ग्रामीण जन, परामर्शदाता, नवांकुर संस्थांएं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे .
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ