खेल बन रहे हैं आजीविका के साधन - विधायक
उमारिया। देश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने से देश के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना परचम फहरा रहे हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व्दारा लगातार खिलाडि़यों को सुविधाओं को बढाने के साथ ही उनके प्रशिक्षण की सुविधाओं का विस्तार किया है, अब गाँव गाँव में खेल गतिविधियां शुरू हो गयी है, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह जिला मुख्यालय उमरिया में आयोजित बालक बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहीं थी। जनजातीय विभाग व्दारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 4 टीमें मध्य क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र तथा दक्षिण क्षेत्र के 22 जिलों के 96 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाडि़यों को बधाइयाँ देते उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का आव्हान किया, इसके पूर्व खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने खिलाडि़यों तथा प्रबधंको से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बाँधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि आज खेल आजीविका का साधन बन चुकेे है, खेलों से गांव, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन होता है, सभी खिलाड़ी अच्छा खेलें तथा उमरिया जिले से मधुर स्मृतियाँ लेकर लौटें।
कार्यक्रम में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, दिलीप पांडेय, धनुषधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ,उप संचालक पशु चिकित्सा डा के के पाण्डेय, नगर निरीक्षक राजेश मिश्रा, बी ई ओ पाली राणा प्रताप सिंह, सहित खिलाड़ी , उनके प्रबंधक उपस्थित रहे। सहायक आयुक्त अखिलेश पाण्डेय ने प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मनोज दिवेदी व्दारा किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ