रोजगार मेले में प्रथम चरण में 71 युवाओं को मिला रोजगार
उमरिया । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र खलेसर नाका उमरिया में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेले का आयोजन 17 अगस्त को किया गया । जिसमें चौरसिया ब्रदर्स जान डियर ट्रेक्टर एजेंसी , विंध्या ग्रुप आफ जाब प्लेंसमेंट , एसबीआई लाईफ इंशोयरेंस तथा एलआईसी उमरिया, सुनाटा माइक्रोफाईनेंस की कंपनी ने भाग लिया. मेले में 111 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया जिसमें 71 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र , प्राचार्य आईटीआई उमरिया, डीपीएम एनआरएलएम , जिला रोजगार अधिकारी तथा आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का स्टाफ उपस्थित रहे ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ