Ticker

6/recent/ticker-posts

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जातीय कार्य मंत्री ने निज निवास उमारिया में किया ध्वजारोहण


उमारिया। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान का संचालन 13 अगस्त से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। अभियान का उददेश्य देशवासियो को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना,जन सामान्य में देशभक्ति भावना जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे मे जागरूकता उत्पन्न करना है,

सुनिए मंत्री मीना सिंह की अपील



हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने निज निवास उमरिया में तिरंगा झंडा फहराया इसके साथ ही उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि वे भी अपने अपने घरों की छतों पर तिरंगा झंडा फहराए । आपने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और उन लोगों की याद दिलाना है, जिन्होंने इस महान राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. पिछले साल इस अभियान को जबरदस्त सफलता मिली थी. इस साल भी इसके जरिए लोगों को उत्साह और देशभक्ति के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ