Ticker

6/recent/ticker-posts

जलक्रांति अभियान जीवन और श्रृष्टि को बचाने का अभियान: कमिश्नर


हम कुओं और जल संरचनाओ को मरने नही देगे - कमिश्नर 

कमिष्नर ने जल क्रांति अभियान के उमरिया मे की समीक्षा 

उमरिया । कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने कहा है कि जल क्रांति अभियान जीवन श्रृष्टि को बचानेे का अभियान है। यह अभियान सरकारी अभियान नही है उन्होने कहा है कि पृथ्वी पर हम और आप अकेले नही रहते है। पृथ्वी पर असंख्य पेड पौधे जीव जंतु, फसले औषाधीयां, पशु पक्षी भी रहते है। इन सभी को बचाने के लिये हम सबको मिलकर पानी को बचाना होगा, पानी के बागैर जीवन नही चल सकता। उन्होने कहा कि जीवन और श्रृष्टि को बचाने के लिये हमे पानी बचाना होेगा, हमे कुओं, बवडियो, नल कुपों की साफ सफाई कर उनमे जल पुर्नभरण संरचनाओ का निर्माण कर जल संरक्षण करना होगा। कमिश्नर ने कहा है कि पानी का निर्माण कोई भी सरकार या ताकत नही कर सकती है। पानी कोई नही बना सकता, पानी को सुरक्षित रखने के  लिये हम सभी को मिलकर पानी को बचाना होगा। जल पुर्नभरण के माध्यम से पानी को धरती के अंदर संरक्षित करना होगा। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज उमरिया में जल क्रांति अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कमिश्नर ने कहा कि धरती से धरती मे अरबो सुराग कर हम पानी निकाल रहे है। धरती मे करोडो सालो  से संरक्षित जल को निकालने की सीमा हम पार कर चुके है। आज धरती का जल स्तर निरंतर गिर रहा है, पानी के अंधाधुध दोहन के कारण पानी दुषित हो चुका है पानी मे लवण की मात्रा बढ चुकी है। कमिष्नर ने कहा कि  धरती प्यासी है, धरती का तापमान निंरतर बढ रहा है। धरती के  तापमान को ठंडा करने के लिये हम सबको मिलकर वर्षा के जल को धरती के अंदर भेजने के प्रयास करने होगे। जल संरचनाओ की साफ सफाई कर जल संरचनाओ मे जल पुर्नभरण संरचनायें बनाकर वर्षा के जल को बचाकर इसे धरती के अंदर भेजने के प्रयास करने होगें। कमिष्नर ने कहा कि कोई भी किसान अथवा व्यक्ति कुओं, बवाडीयो और नल कुपों मे जल पुर्नभरण बनाकर वर्षा के जल को धरती के अंदर भेज सकता है। कमिश्नर ने कहा कि सभी किसान, नागरिक, ग्रामीण अपने नल कूपो, कुओ, बवाडियो की साफ समुचित साफ सफाई करायें। ओर कुओ मे जल पुर्नभरण संरचनाओ का निर्माण कर वर्षा के जल को संरक्षित करें। उन्होने कहा कि शहडोल संभाग के सभी नगारिक औद ग्रामीण यह संकल्प ले की वह कुओं ओर नल कूपो को मरने नही देगे। बल्कि कुओं में जल पूर्नभरण संरचनाओ का निर्माण कर उन्हे जीवित रखेगे। 

 कमिश्नर ने जल क्रांति अभियान की समीक्षा मे सरपंचो एवं जनप्रतिनिधियो को जल पर्नुभरण तकनीक की जानकारी देते हुये कहा कि आप जल योद्धा है। आप वर्षा के जल को सहेजने के लिये योद्धा की तरह कार्य करेगे तथा इस पुनित और पवित्र कार्य मे सहयोग करेगे। कमिष्नर ने जल क्राति अभियान की समीक्षा की तथा इस अभियान में अच्छा कार्य करने वाले शासकीय कर्मचारी सरला सिंह एवं रानू गुप्ता को सम्मानित भी किया। 

जल क्रांति अभियान समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि जल क्राति और फुटबाल क्रांति देष मे नही विदेशो मे चर्चित है मुझे इस पवित्र कार्य मे सहभागी बनने का सौभाग्य मिला है, जल बचाने का कार्य पुनित और पवित्र कार्य है। इस कार्य में हम सबको मिलकर कार्य करना चाहिये। उन्होने कहा कि शहडोल संभाग के उमरिया जिले के ग्रेडिंग मे नीचे क्यो है इस पर मनन करूगा तथा जल क्रांति अभियान, फुटबाल क्रांति अभियान एवं अन्य क्रांति अभियान मे उमरिया जिला अव्वल रहे इसके प्रयास करूंगा। 

समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक कृषि एवं  नोडल अधिकारी जल क्रांति अभियान श्री जे एस पेंद्राम ने बताया कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर जल क्रांति अभियान की शुरूआत 8 जुलाई को ग्राम पंचायत पकारिया से हुई थी। शहडोल संभाग मे  लगभग 982 कुयें, जल पुर्नभरण के लिये अभी तक चिन्हित किये गये है। चिन्हित कुओं मे जल पुर्नभरण संरचनाओ का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी, संयुक्त आयुक्त मदन सिंह कनेश, ग्राम पंचायतो के सरपंच, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, जलसंसाधन विभाग, ग्रामीण यंात्रिकी विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ